Jammu News: आईईडी विस्फोट में जम्मू का जवान बलिदान, छत्तीसगढ़ में मतदान दल में कर रहे थे ड्यूटी
IED blast in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के लगाए आईईडी पर जम्मू के जवान का पैर पड़ने पर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में जवान शहीद हो गया। जम्मू के रहने वाले आईटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह मतदान दल को लेकर वापस आ रहे थे। वहीं जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए गरियाबंद ले जाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 10:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित बड़े गोबरा से मतदान दल को वापस लाने वाले रोड ओपनिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर हमला कर दिया है। इस घटना में जम्मू-कश्मीर निवासी आईटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह पिता दिलीप सिंह शहीद हो गए हैं।
नक्सलियों ने लगाए थे आईईडी
जानकारी के अनुसार, बिंद्रानवागढ़ के बड़े गोबरा मतदान केंद्र में दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल को लेकर आईटीबीपी के जवान वापस आ रहे थे। इस दौरान जंगल में एक जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में पड़ गया।
IED पर पैर पड़ने पर हुई घटना
आईईडी पर पैर पड़ने के बाद हुए विस्फोट से घटनास्थल पर ही जवान शहीद हो गया। उन्हें मैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां बीएमओ गजेंद्र ध्रुव ने इस घटना की पृष्टि की। जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए गरियाबंद ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में 20 घंटे तक चली सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेरबलिदानी जोगिंदर सिंह अपने पीछे पत्नी, 9 वर्ष का बेटा, बुजुर्ग माता पिता, एक बड़ा भाई, दो छोटे भाई और एक बहन छोड़ गए हैं। शुक्रवार देर शाम को आईटीबीपी मुख्यालय से जैसे ही बलिदान की सूचना परिवार को दी गई उसके बाद से परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। बलिदानी जोगिंदर सिंह के पिता दलीप सिंह भी सेना से बतौर नायब सूबेदार सेवानिवृत्त हुए है, बड़े भाई भी सेना से सेवानिवृत्त हुए है जबकि उनके दोनों छोटे भाई एक आईटीबीपी जबकि सबसे छोटा बीएसएफ में रहकर देश की सेवा कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।