Jammu Kashmir: भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, वाहनों की लगी कतारें; IMD ने की दो दिनों के लिए ये बड़ी भविष्यवाणी
Jammu Kashmir Weather जम्मू कश्मीर में मौसम पल-पल करवट ले रहा है। गुलमर्ग और पहलगाम समेत सभी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई तो वहीं जम्मू जैसे निचले इलाकों में बारिश हुई। मुगल रोड बर्फबारी के कारण पहले ही बंद है। अब भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन वर्षा और हिमपात की संभावना जताई है।
जागरण टीम जम्मू/ऊधमपुर/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भी मौसम के मिजाज तीखे रहे। गुलमर्ग व माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत सभी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू व श्रीनगर सहित सभी निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर वर्ष जारी रही। रामबन जिला में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह बंद हो गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन और वर्षा हिमपात की जताई संभावना
इससे हाईवे पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। हाईवे को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। वहीं पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड़ पहले ही बर्फबारी के चलते बंद है। ऐसे में अब जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से कश्मीर का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन और वर्षा व हिमपात की संभावना है।
इसके साथ विभाग ने ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। रामबन जिला में रविवार को हल्की बारिश के बावजूद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन सोमवार तेज वर्षा के कारण सुबह करीब दस बजे कैफेटेरिया मोड, मेहाड़, तबीला, चमलवास, शालगड़ी सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पस्सियां और पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया।
आमलोगों को हुई परेशानी
इसके बाद ऊधमपुर के जखैनी से वाहनों के कश्मीर की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि इस दौरान पत्नीटॉप, बटोत, किश्तवाड़, भद्रवाह, चिनैनी जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमित मिलती रही। वहीं, हाईवे पर कई स्थानों पर रोके गए वाहनों में सवार यात्रियों व चालकों को शौचालय, पीने का पानी व खाने की सुविधा न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: PM Modi Visit: आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी, दुनिया को दिखाएंगे घाटी की बदलती तस्वीर; कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
दोपहर करीब तीन बजे फिर से बारिश शुरू होने पर काम प्रभावित
दोपहर के समय कुछ समय के लिए बारिश रुकने पर फोरलेन राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी की मशीनरी ने पस्सियां व पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन इससे राजमार्ग को पूरी तरह से खोलने में कामयाबी नहीं मिल सकी।
दोपहर करीब तीन बजे फिर से बारिश शुरू होने पर काम प्रभावित हो गया। इससे रामबन के कुछ स्थानों के बीच राजमार्ग पर वाहन चलते रहे, लेकिन कश्मीर और जम्मू से नये वाहनों के लिए राजमार्ग पूरी तरह से बंद रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।