Jammu Terror Attack: पुंछ में हमला स्थल के पास रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोग मृत मिले, मामले की जांच शुरू
पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले के अगले दिन शुक्रवार को घटनास्थल के पास तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों में टोपा पीर क्षेत्र के रहने वाले सफीर हुसैन मोहम्मद शौकत व शब्बीर अहमद शामिल हैं। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मृत पाए गए तीनों लोगों को हमले के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले के अगले दिन शुक्रवार को घटनास्थल के पास तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों में टोपा पीर क्षेत्र के रहने वाले सफीर हुसैन, मोहम्मद शौकत व शब्बीर अहमद शामिल हैं।
इस घटना के बाद पुंछ के जिला उपायुक्त मोहम्मद यासीन व एसएसपी विलय कुमार बफ्लियाज मौके पर पहुंच गए, जबकि जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार भी देर शाम जम्मू से सुरनकोट के लिए रवाना हो गए।
इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मृत पाए गए तीनों लोगों को हमले के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। बता दें कि इस हमले में सेना के चार जवान बलिदान व तीन घायल हो गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।