Budget 2024: शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती पर रहे विशेष जोर... केंद्रीय बजट से जम्मू-कश्मीर को बड़ी उम्मीदें
Budget 2024 आज केंद्र सरकार बजट जारी करने वाली है इस क्रम में व्यापारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार अगले तीन माह के लिए जो भी बजट मंजूर करेगी उसमें प्रदेश के लिए भी पर्याप्त धनराशि होगी जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसमें शिक्षा स्वास्थ्य व कृषि केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं है इन क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित होगी।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
शॉपिग माल नहीं खुलने चाहिए
इस बार तो सरकार वोट आन एकाउंट पेश करने वाली है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें जम्मू-कश्मीर के लिए भी पर्याप्त राशि आवंटित होगी जिससे यहां जारी विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसी सत्र में सरकार जम्मू-कश्मीर का अलग से बजट भी पेश करेगी। ऐसे में हम तो यहीं मांग कर सकते हैं कि बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जाए और जम्मू-कश्मीर को अपने ढांचागत विकास में आगे बढ़ने में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करें। आम आदमी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
-अरुण गुप्ता, प्रधान चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू
बजट में सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यटन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकारी ढांचे को इतना मजबूत बनाया जाना चाहिए कि लोगों का सरकारी अस्पतालों में उपचार हो सके और लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा सके। आज सरकारी स्कूलों की हालत काफी दयनीय है। यहां शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए पर्याप्त राशि आवंटित होनी चाहिए। जम्मू जैसे छोटे शहरों में रिलायंस जैसी कंपनियों को खुदरा बाजार में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
-दीपक गुप्ता, प्रधान ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस-नेहरू मार्केट