Move to Jagran APP

Jammu, traffic rules के उल्लंघन पर दो वाहन जब्त, 30 का चालान, जागरूकता के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जम्मू पंकज मंगोत्रा ने सोमवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर जम्मू-कठुआ मार्ग पर 30 वाहनों का चालान किया। इस दौरान दो वाहनों को जब्त भी किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 17 Jan 2023 04:03 PM (IST)
Hero Image
सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम और रैली आयोजित की गई।
जागरण टीम, जम्मू/ विजयपुर: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जम्मू पंकज मंगोत्रा ने सोमवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर जम्मू-कठुआ मार्ग पर 30 वाहनों का चालान किया। इस दौरान दो वाहनों को जब्त भी किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया।

आरटीओ जम्मू पंकज मंगोत्रा ने कहा कि यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसे कम हो सकते हैं। बाद में आरटीओ जम्मू ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।

इस मौके पर एआरटीओ सांबा रेहाना तबस्सुम, एमवीआइ विकास श्रीवत्स आदि मौजूद थे। वहीं, सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य से जारी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कालेज बिश्नाह में जागरूकता कार्यक्रम और रैली आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें - Jammu News: एसआइ भर्ती में धांधली पर भड़के अभ्यर्थी, ब्लैक लिस्ट एजेंसी से परीक्षा करवाने पर उठाए सवाल

रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक

विद्यार्थियों ने बिश्नाह कस्बे में रैली निकालकर चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। जम्मू के आरटीओ पंकज भगोत्रा इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए।

शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थी आगे आकर चालकों व राहगीरों में यातायात नियमों के प्रति अलख जगा सकते हैं। उन्होंने कालेज प्रबंधन कमेटी से सड़क सुरक्षा सेल बनाने का सुझाव दिया। इस मौके पर कालेज परिसर में संगोष्ठी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

अंत में विभिन्न वर्गों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ ईशा चिब, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रंजीव भसीन, अनुपम गंडोत्रा और कालेज के स्टाफ भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - Jammu News: मनरेगा में हुई आठ करोड़ की गड़बड़ी, 10 दिन के भीतर जांच पूरी कर देनी होगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें - Jammu Weather: भूस्खलन से बंद रहा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, भारी बर्फबारी के कारण फंसे पर्यटक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।