Move to Jagran APP

Jammu Weather Update: अब बारिश-बर्फबारी फिर बढ़ाएगी परेशानी, अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Jammu Weather Update जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज अभी भी बिगड़े हुए है। जहां देश भर में तापमान बढ़ने लगा है और गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में अभी भी सर्दी का सितम बरकरार है। केंद्रशासित प्रदेश में आज से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आज से अगली 31 मार्च तक बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Mar 2024 08:19 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Weather Update: अब बारिश-बर्फबारी फिर बढ़ाएगी परेशानी (File Photo)
संवाद संवाददाता, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Weather) जम्मू-कश्मीर में निचले इलाकों में तो राहत है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में अभी भी मौसम ज्यूं का त्यों बना हुआ है। कुछ दिनों से घाटी में राहत थी। लेकिन एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। बीते मंगरवार अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाये रहे। इसके साथ वर्षा और हिमपात के आसार बनने लगे हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएंगे और इनका प्रभाव 31 मार्च तक रहेगा।

घाटी में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

इस दौरान घाटी में बर्फबारी व बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 27 मार्च को सक्रिय हो जाएगा और इसका प्रभाव 28 मार्च तक रहेगा। इससे घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होगी। 29 मार्च को दोपहर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उसी दिन शाम को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसका प्रभाव 31 मार्च तक रहेगा।

निचले इलाकों में भी होगी बारिश

इस दौरान भी उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर तेज आंधी भी आ सकती है। इस बीच, मंगलवार को घाटी में मौसम शुष्क रहा। अलबत्ता श्रीनगर समेत अधिकांश स्थानों पर आसमान बादलों से ढका रहा।

इसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। पहलगाम व गुलमर्ग में भी तापमान जमाव बिंदु से फिर ऊपर चला गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.4, कुपवाड़ा में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि खराब मौसम के चलते जहां पर्यटक परेशान रहें, वहीं स्थानीय लोगों की परेशानी भी बरकरार रही। मौसम गुनगुना होना शुरू हो गया। इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों की परेशानी को फिर बढ़ा दिया है। आज से मौसम बिगड़ने के आसार है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: पहाड़ी इलाकों में ठंड से राहत नहीं, कटरा-जम्मू समेत कई जिलों में गर्मी दिखा रही तेवर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।