Move to Jagran APP

Jammu Weather: वर्षा के बाद राहत भरा हुआ मौसम, इस सप्ताह भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Jammu Kashmir Weather पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर जारी बारिश के चलते माैसम राहत भरा हो गया है। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। दिन में भी बादल छाए हुए हैं और मौसम राहत भरा बना हुआ है। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी मौसम को देखते हुए जल स्रोतों नदी नालो से दुर रहने की चेतावनी जारी की है।

By ashok sharmaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 05 Jul 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
Jammu Weather: वर्षा के बाद राहत भरा हुआ मौसम, इस सप्ताह भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला : जागरण
जम्मू, जागरण संवाददाता: पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर जारी बारिश के चलते माैसम राहत भरा हो गया है।मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। दिन में भी बादल छाए हुए हैं और मौसम राहत भरा बना हुआ है। रात को हुई बारिश के बाद शहर के कुछ निचले क्षेत्रों में पानी भर गया वहीं पहाड़ी क्षेत्राें में हुई बारिश के बाद नदी नालों का जल स्तर भी बढ़ा है। तवी और दरिया चिनाब का जल स्तर भी बढ़ा है।

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी मौसम को देखते हुए जल स्रोतों, नदी नालो से दुर रहने की चेतावनी जारी की हुई है। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने भी मौसम खराब होने पर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड पर निकलने से परहेज करने के लिए कहा है। कुछ स्थानों पर भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई हैं। बारिश के बावजूद सुबह श्री अमरनाथ जी यात्रा के श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को पूरे जोश के साथ यात्रा के लिए रवाना हुआ।

मौसम विभाग का पुर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार इस सप्ताह बीच-बीच में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। आज दोपहर बाद भी बारिश की संभावना है।बीच में चिलचिलाती धूप और उमस भी परेशान करती रहेगी। पिछले 24 घंटों में जम्मू में सबसे ज्यादा 44.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। कटड़ा में 40.4 एमएम, भद्रवाह में 15.0 एमएम, बटोत में 5.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कहां रहा कितना तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

  • जम्मू 34.5 26.7
  • कटड़ा 32.4 19.6
  • बनिहाल 28.5 16.8
  • भद्रवाह 28.0 17.9
  • बटोत 26.9 18.5
  • श्रीनगर 30.5 17.8
  • गुलमर्ग 20.5 11.8
  • पहलगाम 26.0 10.3
  • काजीकुंड 29.8 16.4
  • कुपवाड़ा 30.8 16.0
  • कोकरनाग 29.5 15.2
  • लेह 25.4 15.4
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।