Jammu: 'विपक्षी दलों की बैठक में आजाद, बुखारी और लोन के दलों को क्यों नहीं बुलाया'; तरुण चुग ने उठाए सवाल
Jammu Kashmir News बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने विपक्षी दलों की नीयत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में गुलाम नबी आजाद अल्ताफ बुखारी व सज्जाद लोन के दलों को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। चुग ने पीडीपी नेशनल कांफ्रेंस व उनके सहयोगी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि लोग ऐसे दलों के गठबंधन का कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
By vivek singhEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:26 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने तीन अक्टूबर को जम्मू में बैठक करने जा रहे विरोधी दलों की नीयत पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि बैठक में गुलाम नबी आजाद, अल्ताफ बुखारी व सज्जाद लोन के दलों को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। चुग ने पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस व उनके सहयोगी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि लोग ऐसे दलों के गठबंधन का कभी स्वीकार नहीं करेंगे। जम्मू कश्मीर के निवासी इन दलों के असली चेहरों को जानते हैं।
नेकां व पीडीपी ने भी बना लिया गठबंधन
वीरवार को यहां जारी बयान में चुग ने कहा कि प्रदेश में हुए जिला विकास परिषद व ब्लाक विकास परिषद चुनाव में भी इन दलों ने गठजोड़ किया था जिसे लोगों ने नकार दिया। ऐसे में हताश होने के बाद एक दूसरे के कट्टर विरोधी नेकां व पीडीपी ने भी गठबंधन बना लिया। कश्मीर केंद्रित दलों को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, कुशासन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि तीन दशक तक सत्ता में रहे इन दलों ने लोगों को नकार कर सिर्फ अपना भला किया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सीमा पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस ने शुरू की जांच; पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
ये दल अब भाजपा पर लगा रहे आरोप
लोगों द्वारा नकारे जाने के बाद ये दल अब भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। असलियत यह है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद कम हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अब जम्मू-कश्मीर को पर्यटन व विकास का केंद्र है। प्रदेश में हालात में आई बेहतरी के लोग गवाह है। नेकां-पीडीपी जैसे दल उन्हें गुमराह नही कर सकते हैं।
3 अक्टूबर को जम्मू में बैठक बुलाई
चुग का बयान उस समय आया है जब प्रदेश में भाजपा विरोधी दल, स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव को टाले जाने का मुद्दा बनाकर लामबंद हो रहे हैं। भाजपा विरोधी दलों ने प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए 3 अक्टूबर को जम्मू में बैठक बुलाई है। जम्मू स्थित पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के आवास पर दोपहर को होने वाले इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए उन दलों को बुलाया गया है जो भाजपा को निशाना बना रहे हैं।यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के चलते जम्मू-दिल्ली रेल लाइन बाधित, जालंधर सिंगल लाइन से भेजी गई ट्रेनें; जानें कितनी हुई रद्द
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।