Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जम्मू के लड़कों ने जीता सीनियर मल्टी डे क्रिकेट का खिताब

जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू कश्मीर की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने एवं नई प्रतिभा तलाशने

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 06:52 AM (IST)
Hero Image
जम्मू के लड़कों ने जीता सीनियर मल्टी डे क्रिकेट का खिताब

जागरण संवाददाता, जम्मू :

जम्मू कश्मीर की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने एवं नई प्रतिभा तलाशने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर पुरुष मल्टी डे क्रिकेट प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न हो गई। जम्मू की जेकेसीए ब्लू टीम ने फाइनल में कश्मीर की जेकेसीए आरेंज को 9 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन दिवसीय फाइनल मैच में जेकेसीए आरेंज की ओर से नासिर लोन का शतक भी टीम को हार से नहीं बचा पाया। इस जीत में आइपीएल खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल समद, शुभम खजूरिया का विशेष योगदान रहा।

मैच के तीसरे दिन वीरवार को जेकेसीए आरेंज ने दूसरी पारी में कल के स्कोर 6 विकेट पर 160 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 66.3 ओवर में 327 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद जम्मू की टीम को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला। कश्मीर की ओर से नासिर लोन ने शानदार 110 रन बनाए। शेख उसैद ने 66 और जमान कयूम ने 52 रनों का योगदान दिया। जेकेसीए ब्लू के लिए अब्दुल समद ने 7.3 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि रामदयाल ने 15 ओवर में 84 रन देकर 2 विकेट लिए। जेकेसीए ब्लू ने विस्फोटक अब्दुल समद और शुभम खजूरिया की बल्लेबाजी की मदद से 11 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की। दोनों बल्लेबाजों ने 51-51 रन बनाए। कुछ बड़े छक्के भी लगाए। जम्मू की ओर से मात्र सूर्यांश रैना का एकमात्र विकेट गिरा, जिसे परवेज रसूल ने आउट किया। यह मैच में उनका एकमात्र विकेट था। शुभम बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : शुभम खजूरिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आबिद मुश्ताक को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, नासिर लोन को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर, शिवांश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और वंशज शर्मा को टूर्नामेंट का सबसे होनहार खिलाड़ी चुना गया। हेमंत कुमार लोहिया, कमांडेंट जनरल, एचजीसीडी और एसडीआरएफ समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे जबकि माजिद भट विशिष्ट अतिथि थे। मिथुन मन्हास, सदस्य क्रिकेट संचालन एवं विकास जेकेसीए, सुनील सेठी सदस्य कानूनी मामले जेकेसीए और माजिद डार प्रभारी क्रिकेट गतिविधि विकास कश्मीर इस अवसर पर उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें