Move to Jagran APP

लद्दाख फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई Jawan, शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देख युवाओं में जबरदस्‍त उत्‍साह

Ladakh Film Festival लद्दाख में जारी हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को जवान फिल्‍म दिखाई गई। फिल्म देखने वालों में हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले कई फिल्म निर्माता भी शामिल थे। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिकाओं में हैं। लद्दाख के युवा फिल्म देखने के बाद खासे उत्साहित दिखे।

By vivek singhEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:25 PM (IST)
Hero Image
लद्दाख फिल्म महोत्सव में दिखाई शाहरुख खान की जवान
जागरण संवाददाता, लद्दाख: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जारी हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने ग्यारह हजार फीट की उंचाई पर शाहरुख खान की फिल्म जवान देखी। बड़े पर्दे पर अपनी पंसदीदा हीरो की फिल्म देखने के लिए युवाओं ने उत्साह दिखाया।

लेह के सिंधु संस्कृति हाल के आडिटोरियम में करीब चार सौ दर्शकों ने यह फिल्म देखी। फिल्म देखने वालों में हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले कई फिल्म निर्माता भी शामिल थे। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu News: तवांग में हुई 21 किलोमीटर की Half Marathon, चिनार कोर के धावकों ने दिखाया अपना दम; जीते कई मेडल

युवाओं में दिखा खासा उत्‍साह

लद्दाख के युवा फिल्म देखने के बाद खासे उत्साहित दिखे। लेह के ताशी दावा ने जागरण को बताया कि लेह में एक छोटी स्क्रीन वाली थिएटर है। ऐसे में युवा हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में बड़े स्क्रीन पर जवान फिल्म देखने के प्रति उत्साहित थे। बहुत अच्छा लगा कि हम यह ब्लाक बस्टर फिल्म को देखने का मौका मिला है।

वहीं शौकिया फिल्म निर्माता जहीर अब्बास दर्दिस्तानी का कहना है कि पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एफटीआईआई) से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लेह लौटने के कारण वह जवान देखने का मौका चूक गए थे। यहां लद्दाख में बड़े स्क्रीन वाला थिएटर में यह फिल्म देखना एक सुनहरी मौके जैसेा था। उनका कहना है कि जवान व शाहरुख खान मेरे लिए अहम हैं। उनकी संघर्ष की कहानी हमें प्रेरित करती है।

तीन अक्टूबर को संपन्न होगा फिल्‍म फेस्टिवल

लद्दाख हिमालयन फिल्म फेस्टिवल तीन अक्टूबर को संपन्न होगा। इसके हिस्सा ले रहे दर्दिस्तानी का कहना है कि उनके लिए भी खुशी की बात यह है कि केनी देवरी बसुमतारी ने जवान फिल्म में में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने एक प्रकार से फिल्म में पूर्वोत्तर और हिमालयी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। हमें पूर्वोत्तर और हिमालय से अधिक चेहरों की आवश्यकता है। डैनी डेंजोग्पा के बाद से पूर्वोत्तर के किसी कलाकार ने इतनी अच्छा प्रदर्शन नही किया है।

यह भी पढ़ें: 'अफवाहों पर न दें ध्‍यान, मेरी उपराज्‍यपाल बनने में नहीं है कोई दिलचस्‍पी'; श्रीनगर में बोले गुलाम नबी आजाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।