पहाड़ों पर भी पहुंच रही टेलिकॉम कनेक्टिविटी, बौद्ध गांव सुमचम में स्थापित हुआ JIO टावर; अब आसानी से कर सकेंगे फोन पर बात
ऊंचाई वाले क्षेत्र पर स्थित बौध्द गांव को टेलिकॉम कनेक्टिविटी मिल गई है। कारगिल के नजदीक और प्रसिद्ध पद्दार नीलमणि खदान से सटे ऊंचाई वाले बौद्ध गांव सुमचम ( Buddhist village Sumcham) को टेलिकॉम कनेक्टिविटी ( Telecom connectivity) मिल गई है। डंगैल क्षेत्र में एक JIO मोबाइल टावर को स्थापित किया गया है। अब बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी का आनंद उठाएंगे।
By AgencyEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 01:40 PM (IST)
पीटीआई, जम्मू। Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विकास की हवा चल रही। दूर-दराज के क्षेत्र और गांवों के लोग अब टेलिकॉम कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में ऊंचाई वाले क्षेत्र पर स्थित बौध्द गांव को टेलिकॉम कनेक्टिविटी मिल गई है। कारगिल के नजदीक और प्रसिद्ध पद्दार नीलमणि खदान से सटे ऊंचाई वाले बौद्ध गांव सुमचम ( Buddhist village Sumcham) को टेलिकॉम कनेक्टिविटी ( Telecom connectivity) मिल गई है।
अब गांव के लोग भी फोन पर बात कर सकेंगे। डंगैल क्षेत्र में एक JIO मोबाइल टावर को स्थापित किया गया है।
कनेक्टिविटी का आनंद उठा सकेंगे सुमचम के लोग
अधिकारी ने कहा कि वीएसएटी टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से अब डंगैल और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र JIO नेटवर्क के जरिए बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी का आनंद उठा रहा हैं।एलजी प्रशासन जम्मू-कश्मीर और जिला प्रशासन ने इस पहले से अलग-थलग क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की सुविधाओं को भी सुचारु किया।
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का शिकार हु्ए जम्मू-कश्मीर के DGP, फेक वॉट्सएप प्रोफाइल बनाई और हड़पे लोगों से पैसे; आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।