JK Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसी हथियारों पर लगा बैन; सात दिन के भीतर करवाने होंगे जमा
Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिला चुनाव अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक नए हथियार लाइसेंस जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसका मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। संसदीय चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में जिला चुनाव अधिकारियों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जिला चुनाव अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी बीच, बांडीपोरा जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों और कर्मचारियों (सेवानिवृत्त और सेवारत) से लाइसेंसी हथियार लाइसेंस सात दिन के भीतर पुलिस स्टेशन में जमा कराने का आदेश दिया है।
नए लाइसेंसी हथियारों पर बैन
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक नए हथियार लाइसेंस जारी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसका मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी शकील-उल-रहमान ने यह भी आदेश दिया कि जिला बांडीपोरा के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर सभी प्रिंटिंग प्रेस प्रिंट लाइन में किसी भी चुनावी पर्चे या पोस्टर या उनके द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री के प्रिंटर और प्रकाशक के नाम और पते को स्पष्ट रूप से इंगित करेंगे।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: इन चार पहाड़ी समुदाय को इस आधार पर अब मिलेगा आरक्षण, राज्य सरकार ने दिया आदेश
चुनाव करवाने वाले अधिकारी ही कर सकेंगे सरकारी गाड़ी का उपयोग
जिला चुनाव अधिकारी बांडीपोरा ने जिले में राजनीतिक दलों के नेताओं पर चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में भाग लेने के लिए जाने पर सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है। सिर्फ चुनाव करवाने से संबंधित अधिकारी ही सरकारी गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं।
चुनाव अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जिला चुनाव अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सुदन ने हंदवाड़ा का दौरा कर इलेक्शन स्ट्रांग रूम और पोलिंग स्टेशनों के अतिरिक्त कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसका मकसद आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करना था। उन्होंने लड़कों और लड़कियों के हायर सेकेंडरी स्कूलों में बनने वाले पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि के समय सुरक्षाबलों और पोलिंग स्टाफ के रुकने की व्यवस्था करने को भी कहा।यह भी पढ़ें: Jammu News: 'शांतिपूर्ण चुनाव के मंगवाएंगे और अर्ध सैनिक', चुनाव और आतंकवाद को लेकर बोले डीजीपी स्वैन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।