Move to Jagran APP

आतंकवाद की चुनौती ने जम्मू कश्मीर पुलिस को बनाया बेहद मजबूत, जवानों ने कुर्बानी देकर नापाक मंसूबे किए ध्वस्त

SSP सांबा बेनाम तोश ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती ने जम्मू कश्मीर पुलिस को बहुत मजबूत बना दिया है क्योंकि जब से आतंकवाद बढ़ा है पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदानों देकर आतंकवादी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 22 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
आतंकवाद की चुनौती ने जम्मू कश्मीर पुलिस को बहुत मजबूत बनाया
संवाद सहयोगी, सांबा। सांबा पुलिस ने जिला पुलिस लाइन सांबा में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भव्य पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित किया। सांबा एसएसपी बेनाम तोश ने सलामी ली। डीडीसी केशव शर्मा, डीसी अभिषेक शर्मा, डीडीसी उपाध्यक्ष बलवान सिंह, पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, पूर्व मंत्री दुर्गा दास, वीडीसी अध्यक्ष घगवाल विजय टगोत्रा, एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने भी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती ने जम्मू कश्मीर पुलिस को बहुत मजबूत बना दिया है, क्योंकि जब से आतंकवाद बढ़ा है पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदानों देकर आतंकवादी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

यह भी पढ़ेंः इजरायली बमबारी की अरब जगत ने की निंदा, फलस्तीन के राष्ट्रपति बोले- अब हम नहीं छोड़ेंगे अपनी जमीन

एसएसपी ने कहा कि महान आत्माओं को जन्म देने और उनका पालन-पोषण करने के कारण बलिदानियों की पूज्य माताएं और अन्य सदस्य अभिनंदन के पात्र हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।