Jammu: J&K ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता शुरू, देशभर से दिग्गज गोल्फर ले रहे भाग; 50 लाख रुपये रखा गया इनाम
प्रोफेशनल गोल्फ टूअर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के तत्वाधान से 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जम्मू तवी गोल्फ गोर्स में जेएंडके ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता बुधवार सुबह शुरू हो गई है। कुल 50 लाख रुपये की इनाम राशि वाली इस प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता में देशभर से 114 गोल्फर भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को जम्मू शहर के दर्शन करवाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:49 AM (IST)
विकास अबरोल, जम्मू। J&K Open Professional Golf Competition: प्रोफेशनल गोल्फ टूअर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के तत्वाधान से 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जम्मू तवी गोल्फ गोर्स में जेएंडके ओपन प्रोफेशनल गोल्फ प्रतियोगिता बुधवार सुबह शुरू हो गई है।
प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ओम प्रकाश चौहान और अक्षय शर्मा सहित अन्य नामचीन खिलाड़ी मंदिरों के शहर जम्मू में पहुंचे हैं। बुधवार सुबह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार आरआर भटनागर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
देशभर से 114 गोल्फर ले रहे भाग
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को सम्मानित करेंगे। कुल 50 लाख रुपये की इनाम राशि वाली इस प्रतिष्ठित गोल्फ प्रतियोगिता में देशभर से 114 गोल्फर भाग ले रहे हैं।इनमें हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित डनकैन टेलर ब्लैक बुल चैलेंज गोल्फ प्रतियोगिता में पहली बार अंतरारष्ट्रीय खिताब जीतने वाले ओम प्रकाश चौहान प्रमुख हैं। प्रतियोगिता में अमन राज, अक्षय शर्मा, सचिन बैसोया, हर्षजीत सिंह सेठी, गौरव प्रताप सिंह, करण प्रताप सिंह और क्षितिज नवीद कौल जैसे सरीखे गोल्फर भी भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों को कराया जाएगा जम्मू दर्शन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजनस्थल पर डोगरी फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि उन्हें स्थानीय व्यंजन चखने का मौका मिल सके। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जम्मू शहर के दर्शन करवाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।जम्मू दर्शन बस के माध्यम से उन्हें शहरभर में घुमाया जाएगा और उन्हें स्थानीय उत्पाद भी दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। सुचेतगढ़ रिट्रीज सेरामनी को दिखाने के अलावा, बाहु फोर्ट म्यूज्किल फाउंटेन, जम्मू रोपवे स्टेशन सहित रघुनाथ जी मंदिर, झिड़ी मंदिर, तिरुपति बाला जी मंदिर भी ले जाएगा जाएगा। सरुईंसर में स्थित झील, जम्बू जू की भी सैर करवाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।