Move to Jagran APP

PM से माफी मांगने के बाद भीम सिंह के बेटे को मिला वीजा, मां के अंतिम संस्कार के लिए भारत आने की मांगी थी इजाजत

JKNPP भारतीय उच्चायोग पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद ब्लैक लिस्ट हुए अंकित लव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी। अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ब्लैक लिस्ट से हटाने की गुहार लगाने वाले अंकित को तीन महीने का वीजा मिल गया है।

By AgencyEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 04 May 2023 02:56 PM (IST)
Hero Image
PM मोदी से माफी मांगने के बाद भीम सिंह के बेटे को मिला वीजा
जम्मू, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के संस्थापक भीम सिंह के बेटे को ब्लैक लिस्ट से हटा दिया गया है। भीम सिंह के बेटे का नाम अंकित लव। साल 2022 में इसे विदेश में भारतीय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया था। अब उसे इस ब्लैक लिस्ट से हटा दिया गया है और मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आपातकालीन वीजा जारी किया गया है।

लंदन में फरवरी 2022 में भारतीय उच्चायोग पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद ब्लैक लिस्ट हुए अंकित लव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा और उनसे माफी मांगी। लंदन में रहने वाले अंकित लव (39) को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होना था, लेकिन ब्लैक लिस्ट होने की वजह से वह भारत में प्रवेश नहीं कर सकता था। अंकित लव को गुरुवार को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन महीने का आपातकालीन वीजा दे दिया गया।

वीजा मिलने पर कहा शुक्रिया

वीजा की एक कॉपी उसने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अंकित लव कैप्शन लिखा, "मुझे ब्लैक लिस्ट से हटाने के लिए धन्यवाद भारत... ताकि मैं जा सकूं और अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकूं। भगवान भला करे।"

वीजा मिल जाने और ब्लैक लिस्ट से हटने के बाद भीम सिंह के बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शिव की स्तुति करो! माँ, मैं कल वहां रहूंगा! वादा करता हूं। मेरी माँ के अंतिम संस्कार के लिए मुझे घर वापस लाने के लिए आपके प्यार भरे समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी को धन्यवाद।"

पीएम मोदी से मांगी माफी

जेकेएनपीपी के संस्थापक भीम सिंह के इकलौते बेटे को पिछले साल फरवरी में सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए उच्चायोग द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया था। उसने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगी। प्रधानमंत्री को एक खुले पत्र में, लव ने कहा कि उन्हें फरवरी 2022 के विरोध के दौरान उच्चायोग में अंडे और पत्थर फेंकने का पछतावा है। अंकित लव ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि वह वापस लौट सकें और अपनी मां जयमाला (64) के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खुले पत्र में लव ने कहा कि उन्हें अपने किए पर गहरा और ईमानदारी से पछतावा है और उच्चायोग पर अंडे और पत्थर फेंकने की अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।

मोर्चरी में रखा है मां का शव

सुप्रीम कोर्ट की वकील माला की 26 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी और उनके शव को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया था। अंकित ने अनुरोध किया था कि उनकी मां के शव को तब तक वहीं रखा जाए जब तक कि वह अंतिम संस्कार करने के लिए वापस न आ जाए।

पार्टी पर कब्जे के लिए जारी है परिवारिक कलह

बता दें कि अंकित लव के रिश्तेदार 31 मई, 2022 को भीम सिंह की मृत्यु के बाद से जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (JKNPP) पर अपना कब्जा जमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पार्टी पर अधिकार करने के लिए इनके परिवार में आपसी कलह जारी है। बता दें कि लव अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।