Jammu News: विधानसभा चुनाव के लिए J&K में जेपी नड्डा और रैना ने भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर कही ये बात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आगामी चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे दिया। वहीं रविंदर रैना ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को अगला विधानसभा चुनाव अपने दम पर जीतना है। इसके साथ ही भगवा पार्टी से मुख्यमंत्री मिले।
पीटीआई, जम्मू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए पार्टी के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए दूसरे भाग में बैठक में भाग ले रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने शनिवार को कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर काम करने का आग्रह किया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र शासित प्रदेश को अगला विधानसभा चुनाव अपने दम पर जीतकर भगवा पार्टी से पहला मुख्यमंत्री मिले।
शुक्रवार को यहां के निकट मिश्रीवाला में शुरू हुई दो दिवसीय 'विस्तारित कार्यसमिति बैठक' में भाग लेने वाले सैकड़ों पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रैना ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों के विभिन्न वर्गों का कथित रूप से शोषण करने का आरोप लगाया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बोले नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है, मैं उन्हें नमन करता हूं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर से विशेष रिश्ता था... वे अपने जीवन में कभी रुके नहीं, उन्होंने किसी पद या प्रतिष्ठा के लिए काम नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपना जीवन 'भारत माता की जय' के विचार को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कविंदर गुप्ता सहित भाजपा के अन्य प्रमुख नेता यहां भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई बैठक में शामिल हुए।
रविंदर रैना ने बैठक में कही ये बात
रविंदर रैना ने कहा कि हमें इस बैठक से जाने से पहले यह संकल्प लेना होगा कि हम अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे। हमारा संकल्प अपने दम पर अगली सरकार बनाने और भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने का है और हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।