Junior Engineer Civil: जेई भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी, इतने पदों के लिए बोर्ड के पास भेजे गए थे आवेदन
Junior Engineer Civil जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची को जारी किया। बोर्ड की मंगलवार को हुई 256 वीं बैठक में यह सूची जारी करने को मंजूरी दी गई। 163 जूनियर इंजीनियर सिविल पद भरने के लिए बोर्ड को रेफर किए थे। जिसके बाद बोर्ड ने 22 सितंबर 2021 को इसकी अधिसूचना जारी की।
By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 24 Jan 2024 11:15 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची को जारी कर दिया। बोर्ड की मंगलवार को हुई 256 वीं बैठक में यह सूची जारी करने को मंजूरी दी गई। जिन उम्मीदवारों की सिफारिशों को रोका गया है।
163 जूनियर इंजीनियर पद भरने बोर्ड से मांगी थी सहमति
उनसे एक महीने में दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा गया है। बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत जल शक्ति विभाग ने 10 अगस्त 2021 को 163 जूनियर इंजीनियर सिविल के पद भरने के लिए बोर्ड को रेफर किए थे जिसके बाद बोर्ड ने 22 सितंबर 2021 को इसकी अधिसूचना जारी की।
उम्मीदवारों का परिणाम और स्कोर शीट 4 नवंबर 2023 को हुई जारी
बोर्ड ने इन पदों के लिए 5 दिसंबर 2022 से लेकर 6 दिसंबर 2022 तक लिखित परीक्षा आयोजित की। उम्मीदवारों का परिणाम और स्कोर शीट 4 नवंबर 2023 को जारी की गई। परिणाम और स्कोर शीट के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए 27 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी की और एक जनवरी 2024 को जम्मू और श्रीनगर कार्यालय में बुलाया गया।यह भी पढ़ें: Jammu: एक्शन में पुलिस! इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया भड़काऊ संदेश या पोस्ट तो होगी सख्त कार्रवाई
3 जनवरी 2024 को चयनित कमेटी का गठन
बोर्ड ने 3 जनवरी 2024 को चयनित कमेटी का गठन किया। कमेटी ने जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों की प्रोविजनल चयन सूची को तैयार करके बोर्ड की 12 जनवरी 2024 को हुई 255 वीं बैठक में रखा जिसे मंजूरी दी गई। प्रोविजनल चयन सूची से 11 मामलों को रोका गया, जिसके बाद बोर्ड ने उम्मीदवारों से पर्याप्त दस्तावेज जमा करवाने के लिए कहा जिसमें चार उम्मीदवारों ने ही दस्तावेज जमा करवाए।
यह भी पढ़ें: J&K Weather Today: बेहाल कर रही ठिठुरन... कश्मीर में तापमान सामान्य से ऊपर और जम्मू में नीचे, जानें मौसम का हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।