पाक में बैठे आतंकियों पर SIU ने कसा शिकंजा, 30 दिनों में पेश का होने का निर्देश; नहीं तो कुर्क होगी संपत्ति
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जम्मू की अदालत ने 13 आतंकवादियों को अपराधी घोषित कर दिया है और उन्हें 30 दिनों के भीतर अदालत पेश होने का आदेश दिया गया है। यदि वे अदालत में पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा। इस संबंध में एसआईयू पुलिस ने आतंकियों के परिवारो को भी नोटिस दे दिया है।
13 आतंकवादियों को नोटिस जारी
#WATCH | Kishtwar, J&K: Announcements being made and notices being put up proclaiming the appearance of the absconding accused namely Mohd. Iqbal and 12 other terrorists, before the court within 30 days. pic.twitter.com/ECxHWFVZ9z
— ANI (@ANI) September 16, 2023
सीमा पर बैठ कर नापाक मनसूबों को अंजाम दे रहे आतंकी
स्थानीय पुलिस की विशेष जांच ईकाई (एसआईयू) के माध्यम से ढोल नगाड़ों के बीच उनके परिवारों को नोटिस जारी दिया गया है। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने बताया कि ऐसे 13 आतंकवादी हैं, जिनके किश्तवाड़ में घर हैं और वह सीमा पर बैठ कर जम्मू और कश्मीर में बार-बार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को पहले भी पेश होने के निर्देश दिए गए हैं और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है। इसके बाद भी वे पेश नहीं हुए।अदालत में पेश नहीं होने पर संपत्ति होगी कुर्क
नोटिस के बाद भी छिप रहे आतंकी
#WATCH | Kishtwar, J&K: "Actions are being taken and arrest warrants have been released against the individuals who joined terrorism and went to Pakistan...In this case, there are 13 (terrorists) and in the other case, there are 24 (terrorists)...We are ensuring that the… pic.twitter.com/rmZtBfnxmc
— ANI (@ANI) September 16, 2023