'Article 370' में दिखेंगी कश्मीर की परेशानियां, फिल्म को लेकर Social Media पर बूम, मोदी के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल
23 फरवरी को रिलीज होने वाली आर्टिकल 370 (Article 370) को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से बूम बना हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं रामायण में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर पीएम मोदी का किरदार करते नजर आएंगे। जानिए इस फिल्म को लेकर क्यों चर्चाएं हो रही हैं और कौन से एक्टर्स इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं?
डिजिटल डेस्क, जम्मू। लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद घाटी में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसके बाद कश्मीर घाटी पर क्या प्रभाव देखने को मिला। इस पर ही ये फिल्म आधारित है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होगी।
ट्रेलर में संवाद और एक्शन देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है और इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस यामी गौतम इंडियन स्पाई ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगी। साथ ही उन्होंने फिल्म में कई एक्शन सीन भी दिए हैं। इस फिल्म में कश्मीर घाटियों में हुई दिक्कतें और अलगाववादियों के भड़काऊ भाषणों को लेकर भी कई सीन हैं, जिन्हें बखूबी पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है।
रामायण के ये लीड एक्टर बनेंगे पीएम मोदी
फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया। ये अनुच्छेद 370 पर बेस्ड मूवी है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में यामी गौतम नजर आने वाली हैं। वहीं, रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil), पीएम मोदी (PM Modi) के किरदार में नजर आएंगे। जबकि, किरण करमाकर (Kiran Karmarkar) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की भूमिका निभाते नजर आएंगे।पूरा का पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा
अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर घाटियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका काफी विरोध किया गया। इस फिल्म में एक कश्मीरी नेता ये कहते हुए दिखाया जाता है कि अगर ये पीएम 10 बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं फिर भी आर्टिकल 370 नहीं हटा सकते हैं। वहीं, इस फिल्म में गृहमंत्री अमित शाह का किरदार निभाने वाले किरण करमाकर संसद में बोलते हुए नजर आते हैं कि 'पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा। क्या बात कर रहे हैं आप, जान दे देंगे इसके लिए।'फिल्म पर अक्षय कुमार ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
हॉलीडे, बेबी जैसी देशभक्ति फिल्म करने वाले अक्षय कुमार ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है, और हमेशा रहेगा। जोशीले अंदाज में दिख रहे हैं, ऑल द बेस्ट, जय हिंद।Kashmir Bharat ka hissa tha, hai, aur hamesha rahega 🇮🇳#Article370Trailer looks full of josh! All the best, Jai Hind!@yamigautam @jiostudios https://t.co/SopkghCnA0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2024