Move to Jagran APP

'Article 370' में दिखेंगी कश्मीर की परेशानियां, फिल्म को लेकर Social Media पर बूम, मोदी के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल

23 फरवरी को रिलीज होने वाली आर्टिकल 370 (Article 370) को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से बूम बना हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं रामायण में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर पीएम मोदी का किरदार करते नजर आएंगे। जानिए इस फिल्म को लेकर क्यों चर्चाएं हो रही हैं और कौन से एक्टर्स इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं?

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 10 Feb 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
'Article 370' में दिखेंगी कश्मीर की परेशानियां, फिल्म को लेकर Social Media पर बूम।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद घाटी में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसके बाद कश्मीर घाटी पर क्या प्रभाव देखने को मिला। इस पर ही ये फिल्म आधारित है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होगी।

ट्रेलर में संवाद और एक्शन देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है और इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस यामी गौतम इंडियन स्पाई ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगी। साथ ही उन्होंने फिल्म में कई एक्शन सीन भी दिए हैं। इस फिल्म में कश्मीर घाटियों में हुई दिक्कतें और अलगाववादियों के भड़काऊ भाषणों को लेकर भी कई सीन हैं, जिन्हें बखूबी पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है।

रामायण के ये लीड एक्टर बनेंगे पीएम मोदी

फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया। ये अनुच्छेद 370 पर बेस्ड मूवी है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में यामी गौतम नजर आने वाली हैं। वहीं, रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil), पीएम मोदी (PM Modi) के किरदार में नजर आएंगे। जबकि, किरण करमाकर (Kiran Karmarkar) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पूरा का पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर घाटियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका काफी विरोध किया गया। इस फिल्म में एक कश्मीरी नेता ये कहते हुए दिखाया जाता है कि अगर ये पीएम 10 बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं फिर भी आर्टिकल 370 नहीं हटा सकते हैं। वहीं, इस फिल्म में गृहमंत्री अमित शाह का किरदार निभाने वाले किरण करमाकर संसद में बोलते हुए नजर आते हैं कि 'पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा। क्या बात कर रहे हैं आप, जान दे देंगे इसके लिए।'

फिल्म पर अक्षय कुमार ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

हॉलीडे, बेबी जैसी देशभक्ति फिल्म करने वाले अक्षय कुमार ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए लिखा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है, और हमेशा रहेगा। जोशीले अंदाज में दिख रहे हैं, ऑल द बेस्ट, जय हिंद।

अनुच्छेद 370 क्या है?

भारत के संविधान में 17 अक्तूबर 1949 को अनुच्छेद 370 शामिल किया गया था। यह जम्मू-कश्मीर को भारत के संविधान से अलग रखता था। राज्य सरकार को अधिकार था कि वो अपना संविधान स्वयं तैयार करे। साथ ही संसद को अगर राज्य में कोई कानून लाना है तो इसके लिए यहां की सरकार की मंजूरी लेनी होती थी। वहीं, पहले जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रीय ध्वज भी अलग था और यहां के लोगों के लिए राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना अनिवार्य नहीं था।

भारत सरकार ने 05 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म कर दिया। जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला था। इसकी वजह से यहां संविधान की धारा 356 लागू नहीं हो सकती थी और राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बर्खास्‍त करने का भी अधिकार नहीं था।

ये भी पढ़ें: Kathua News: पर्यटकों से गुलजार हुई चलाधार की पहाड़ियां, बर्फबारी की लुत्फ उठा रहे सैकड़ों पर्यटक; गुलमर्ग से कम नहीं सरथल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।