Kashmir Situation: जियो-एयरटेल चला 2जी स्पीड मोबाइल नेटवर्क पर
राज्य प्रशासन के निर्देश के बाद रात करीब नौ बजे जम्मू में रिलायंस जियो ने मोबाइल इंटरनेट सेवा 2जी स्पीड पर शुरू हो गई। इसके अलावा एयरटेल भी इसी स्पीड पर इंटरनेट सेवा दे रहा है।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 17 Jan 2020 04:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य प्रशासन के निर्देश के बाद वीरवार रात करीब नौ बजे जम्मू में रिलायंस जियो ने मोबाइल इंटरनेट सेवा की 2जी स्पीड पर शुरू कर दी। इसके अलावा एयरटेल ने भी अपनी मोबाइल सेवा इसी स्पीड पर शुरू कर दी है। अन्य मोबाइल कंपनियां भी जल्द 2जी स्पीड पर मोबाइल इंटरनेट शुरू कर देंगी। रात को जियो की यह सेवा दस मिनट बाद बंद हो गइ, लेकिन रात ग्यारह बजे फिर से यह सेवा फिर शुरू हो गई।
जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक दिन पहले दावा किया था कि मोबाइल नेटवर्क पर सोशल मीडिया पर प्रतिबंध रहेगा और केवल बैंकिंग व अन्य आवश्यक सेवा के लिए इसे बहाल किया जाएगा। जियो-एयरटेल पर शुरू की गइ मोबाइल इंटरनेट सेवा के बाद उपभोक्ताआें ने मोबाइल पर सोशल साइट्स व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि खोलने की कोशिश की परंतु प्रतिबंध के कारण ये साइट्स नहीं खुल पाई। हालांकि फोर जी से टू जी करने पर इंटरनेट स्पीड जरूर कुछ कम है। परंतु उपभोक्ताआें को यह खुशी है कि कम से कम मोबाइल पर इंटरनेट सेवा बहाल तो हो पाइ। फिलहाल मोबाइल कंपनियों द्वारा यह सेवा पोस्टपेड नंबर पर ही दी जा रही है। एेसे में अब उपभोक्ता इंटरनेट सेवा पाने के लिए अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड कराएंगे।
एेसे में जम्मू में अब मोबाइल प्लान बदलने के लिए कंपनियों के आउटलेट पर लंबी कतारें देखने को मिलेंगी। बता दें कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।