Bharat Jodo Yatra: कश्मीर से राहुल गांधी की दहाड़, कहा- 'जम्मू-कश्मीर को राज्य दर्जा दिलाकर ही रहेगी कांग्रेस'
सोमवार को राहुल गांधी नेजम्मू में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर योजना सेना को कमजोर करने की योजना है। वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा मुद्दा राज्य दर्जे को लेकर है और इसे कांग्रेस पूरा समर्थन करती है
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Mon, 23 Jan 2023 07:46 PM (IST)
जम्मू, जागरण डिजिटल डेस्क। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में मंच से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर योजना सेना को कमजोर करने की योजना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा मुद्दा राज्य दर्जे को लेकर है। इसे कांग्रेस पूरा समर्थन करती है और इसे बहाल करवाने के लिए कांग्रेस पूरा दम लगा देगी।राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "आज प्रदेश को बाहर के लोग चला रहे हैं। लोगों की आवाज को यहां का प्रशासन सुन नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी का केंद्र को निशाना, बेरोजगारी के मुद्दे को किया बुलंद
'कश्मीरी हिंदू अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं। सोमवार को यात्रा जम्मू में पहुंच गई। जम्मू के सतवारी के पास जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरी हिंदू अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं।
सोमवार को कश्मीरी हिंदुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। इसमें उन्होंने (कश्मीरी हिंदुओं ) बताया कि जब वे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने के लिए गए तो उन्होंने कश्मीरी ¨हदुओं से कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए। राहुल ने कहा कि उपराज्यपाल को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
'सेना को कमजोर कर रही अग्निवीर योजना'
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर योजना सेना को कमजोर करने की योजना है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की दर देश में सबसे अधिक है। पहले युवा सेना में चले जाते थे, अब वह रास्ता भी बंद कर दिया है। सेना एक परिवार की तरह है, यह रिश्ते के बल पर लड़ती है। भाजपा को यह बात समझ नहीं आई। पहले 15 साल के बाद सैनिक सेवानिवृत्त होते थे। पेंशन मिलती थी। अब चार साल में सैनिकों को घर भेजा जाता है।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल, टी-शर्ट और दाढ़ी में देख हो जाएंगे हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।