Kathua Terror Attack: आतंकी हमले के बाद सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, दो दहशतगर्दों को किया ढेर; एक की तलाश जारी
मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक एक एक और आतंकी के नागरिक इलाकों में छिपे होने की संभावना है। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हुआ था। आतंकियों ने सैडा सोहल गांव में गोलियां भी चलाईं। जिससे एक नागरिक भी घायल हो गया था।
जम्मू और कश्मीर: कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। pic.twitter.com/dVJl5MFJ4w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका
सूत्रों की मानें तो एक और आतंकी के नागरिक इलाकों में छिपे होने की संभावना है। सैडा सोहाल गांव में घुसने के बाद आतंकियों ने कुछ घरों से पीने के लिए पानी मांगा। आतंकियों ने सैडा सोहल गांव में गोलियां भी चलाईं। जिससे एक नागरिक भी घायल हो गया था।#WATCH | J&K | Security Forces have recovered jackets and magazines belonging to terrorists in Harinagar, Kathua during an anti-terror operation
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3gJA0U1G1R
— ANI (@ANI) June 12, 2024
#WATCH | On Kathua anti-terror operation, Anand Jain, ADGP Jammu says, "Two terorrists have been neutralised; search operation underway in the area." pic.twitter.com/qyOvps0GMO
— ANI (@ANI) June 12, 2024
डोडा में हुई थी सुरक्षाबलों से मुठभेड़
आतंकियों ने सरकारी गाड़ी पर भी की गोलीबारी
आतंकवादी ने तड़के करीब तीन बजे सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में मध्य प्रदेश निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।ऑपरेशन के दौरान जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील गुप्ता और कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी के सरकारी वाहनों पर कई गोलियां लगीं लेकिन अधिकारी सुरक्षित बच गए। यह भी पढ़ें- Jammu Terror Attack: 'समस्याओं का हल सैन्य कार्रवाई नहीं...', फारूक अब्दुल्ला बोले- हमें पड़ोसियों से बात करने की जरूरतउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया जायजा
जम्मू-कश्मीर में हुए तीन आतंकी घटनाओं के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के पंथा चौक स्थित श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के कार्यालय और यात्री निवास की प्रगति का निरीक्षण किया। यह भी पढ़ें- Kathua Terror Attack: गांव में घुसे, पानी मांगा और फिर... पढ़ें कठुआ में हुए आतंकी हमले की पूरी कहानी#WATCH | Jammu & Kashmir LG Manoj Sinha today inspected the progress of the Shri Amarnath Ji Shrine Board's office & Yatri Niwas at Pantha Chowk in Srinagar pic.twitter.com/mGTo0dvwKw
— ANI (@ANI) June 12, 2024