Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, तीन जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। केशवान के जंगलों में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने सुबह करीब 11 बजे छिपे हुए आतंकवादियों को रोका। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। वहीं रविवार सुबह श्रीनगर के निशात इलाके में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को सेना का तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने सुबह करीब 11 बजे छिपे हुए आतंकवादियों को रोका।
चार आतंकियों के फंसे होने की आशंका
उन्होंने बताया कि दो गांव के रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद गुरुवार शाम से कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में अभियान चल रहा था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है।
J&K | Encounter between security forces and terrorists has started in Keshwan area of Kishtwar. Details awaited.
— ANI (@ANI) November 10, 2024
श्रीनगर में भी हुई मुठभेड़
वहीं, रविवार को ही श्रीनगर के निशात इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Srinagar Encounter) हुई। आतंकियों के एक मकान में छिपे होने की सूचना हैं। उनकी संख्या तीन तक हो सकती है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था। जिस जगह यह मुठभेड़ हो रही है वहां से कुछ ही दूरी दाचीगाम नेशनल पार्क और जंगल का इलाका भी शुरू होता है।
सोपोर में एक आतंकी को मार गिराया
शनिवार को सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।चार आतंकी हैंडलरों की संपत्ति कुर्क
जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार कश्मीरी आतंकी हैंडलरों की संपत्ति की कुर्की की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।