Move to Jagran APP

जानिए क्यों इस दफा पहली बार Jammu Kashmir में करेंगे पूरे देश के विद्यार्थी Medical की पढ़ाई, यह है इसकी वजह

स्किम्स की सौ प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटे में गई है। जीएमसी जम्मू की कुल 198 और श्रीनगर मेडिकल कालेज की 203 पीजी सीटों पर देश भर के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसके लिए वीरवार को काउंसलिंग शुरू हो गई।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 09:05 PM (IST)
Hero Image
जीएमसी जम्मू की कुल 198, श्रीनगर मेडिकल कालेज की 203 पीजी सीटों पर देश भर के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे।
जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा एमबीबीएस में भी देश भर के विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के कोटे के अलावा अखिल भारतीय सत्र के कोटे के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस बार जीएमसी जम्मू, जीएमसी श्रीनगर और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस में पहली बार पचास प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटे में भेजी गई है। स्किम्स की सौ प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटे में गई है। जीएमसी जम्मू की कुल 198 और श्रीनगर मेडिकल कालेज की 203 पीजी सीटों पर देश भर के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसके लिए वीरवार को काउंसलिंग शुरू हो गई। वहीं शेष पचास प्रतिशत सीटों के लिए भी आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अभी तक जम्मू-कश्मीर में स्थानीय छात्रों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विद्यार्थी ही पढ़ाई कर सकते थे।

अब एमबीबीएस की पंद्रह प्रतिशत और पीजी की पचास प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटे में हैं

वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से ही अन्य प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया के द्वार खोल दिए गए थे लेकिन स्थानीय विद्यार्थियों के विरोध के बाद दो वर्ष तक यहां की एमबीबीएस और पीजी की सीटें अखिल भारतीय कोटे में शामिल नहीं की गई। इस बार भी स्थानीय छात्रों ने विरोध किया लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। अब एमबीबीएस की पंद्रह प्रतिशत और पीजी की पचास प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय कोटे में हैं। शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल है। इसीलिए इसकी सौ प्रतिशत पीजी की सीटें अखिल भारतीय कोटे में है। इस बार जम्मू कश्मीर में पांच सौ से अधिक सीटों पर देश भर के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

जल्दी ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी

काउंसलिंग शुरू हो गई है और जल्दी ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। राजकीय मेडिकल कालेज के एक वरिष्ठ प्रोफेसर का कहना है कि ऐसा तो हेाना ही था और यह अच्छा है कि अब देश भर के विद्यार्थी यहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं अब बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेस एग्जामिनेशन ने भी प्रदेश की पचास प्रतिशत पीजी की सीटों के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया वीरवार को शुरू कर दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।