Kulgam Encounter: कुलगाम में 20 घंटे तक चली सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने इलाके में छिपे सभी पांच आतंकियों को मार गिराया है। इस घेराबंदी में लश्कर-ए-तैयबापांच आतंकी छिपे बैठे थे। सुरक्षाबलों ने 20 घंटे में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया। पहले लश्कर के तीन आतंकी मारे और कुछ ही देर बाद फायरिंग कर रहे दो और आतंकी भी ढेर कर दिए।
लश्कर के पांच आतंकी ढेर
20 घंटे तक चली मुठभेड़
कुलगाम में वीरवार को शुरु हुई मुठभेड़ श़ुक्रवार को पांच आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्त हो गई। लगभग 20 घंटे तक जारी इस मुठभेड़ में आतंकी ठिकाना बना एक मकान पूरी तरह से और एक अन्य आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया। मारे गए आतंकियों का संबंध लश्कर ए तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ से था।Kulgam Encounter: लश्कर के तीन आतंकी ढेर pic.twitter.com/RtVG9ZDzOD
— Himani Sharma (@hennysharma22) November 17, 2023
सामनू में छिपा था आतंकियों का एक दल
सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 30 लोग
जवानों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही जवानों ने आतंकी ठिकाने के साथ सटे अन्य मकानों से लगभग 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आतंकियों को सरेंडर के लिए भी मौका दिया गया।#WATCH | Srinagar, J&K: On 5 terrorists being killed in Kulgam encounter, IGP Kashmir Vidhi Kumar Birdi says "Security Forces got an intelligence input regarding the movement of some terrorists in Kulgam. During the search operation, a terrorist fired from a house after which an… pic.twitter.com/ogwjjUJfxG
— ANI (@ANI) November 17, 2023
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया
दोनों मकानों के चारों तरफ कंटीली तार भी लगा दी गई ताकि आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग न सकें। रातभर आतंकी रुक रुक कर फायरिंग करते रहे। आज सुबह सूर्य की पहल किरण के साथ सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर अंतिम प्रहार शुरु किया। सुबह आठ बजे तक तीन आतंकी मारे गए थे। यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर; दो दहशतगर्दों की तलाश जारीArms and ammunition recovered from 5 killed militants at Samnoo Nehama in south Kashmirs Kulgam district. pic.twitter.com/GjdiiHuSn7
— Himani Sharma (@hennysharma22) November 17, 2023