Move to Jagran APP

Ladakh Accident News: लद्दाख में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; सात लोगों की मौत

Ladakh Accident News लद्दाख में बड़ा हादसा सामने आ रहा है। यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 22 लोग घायल हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के कर्मियों ने घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

By Agency Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 22 Aug 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
लद्दाख में बस खाई में गिरने से सात की मौत
पीटीआई, लेह। Ladakh Accident News: लद्दाख के लेह जिले में एक बस सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

शादी में जा रहे थे लोग

लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने पीटीआई को बताया कि एक स्कूल के स्टाफ सदस्यों को एक शादी समारोह में ले जा रही बस दुरबुक इलाके में खाई में गिर गई। अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के कर्मियों ने घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

हेलीकॉप्टरों से अस्‍पताल पहुंचाया जा रहे घायल

घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। 22 घायल लोगों को लेह के एसएनएम अस्पताल और सेना अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुखादेव ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने किया गठबंधन का एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।