Ladakh Accident News: लद्दाख में खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवान शहीद; रक्षा मंत्री ने जताया दुख
सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें से एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे। जिनमें से आठ ने वहीं दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भी एक घायल जवान शहीद हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:43 PM (IST)
लेह/लद्दाख, जागरण संवाददाता। Ladakh Accident News पूर्वी लद्दाख में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। शहीदों में दो जेसीओ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान सवार थे। यह दस्ता सेना का एक टोही दस्ता था जो अग्रिम इलाके की तरफ जा रहा था।
कियारी से करीब 6 KM दूर हुआ हादसा
रास्ते में कियारी से करीब छह किलोमीटर पर काफिला का एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे। ट्रक के खाई में गिरते ही अन्य वाहन भी रुक गए और उनमें सवार जवानों ने राहत कार्य शुरू कर दिया।उस समय वहां सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन भी रुक गए। उनमें सवार लोग भी राहत कार्य में शामिल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों और पुलिस स्टेशन भी बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 8 जवानों ने तोड़ा दम
संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम 5.45 बजे के करीब हुआ है। खाई में गिरे वाहन में फंसे सभी जवान बुरी तरह तरह से जख्मी थे। उन्हें वहां से निकाल ऊपर सड़क पर लाया गया तो उनमें से आठ दम तोड़ चुके थे।उन्होंने बताया कि दो घायलों को उपचार के लिए लेह स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। जहां उनमें से एक कुछ ही देर बाद चल बसा। एक अन्य घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शहीदों और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से संबंधित हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।