पोलो मैच और हॉर्स शो के साथ संपन्न हुआ Ladakh Festival, स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे पर्यटक; देखें तस्वीरें
Ladakh Festival चार दिवसीय लद्दाख फेस्टिवल रविवार को संपन्न हो गया। लेह के पोलो ग्राउंड में शाम चार बजे से छह बजे तक पोलों मुकाबले व हॉर्स शो का आयोजन किया गया। इसके बाद साढ़े छह बजे के करीब इको पार्क में लद्दाख महोत्सव के समापान समारोह का कार्यक्रम हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन पर्यटक इको पार्क में संगीत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे।
By vivek singhEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 07:37 PM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो। Ladakh Festival केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में देश, विदेश के पर्यटकों को लाकर क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने की मुहिम के चलते लेह में आयोजित चार दिवसीय पर्यटन महोत्सव रविवार शाम को संपन्न हो गया। लेह में पोलो मुकाबले, हॉर्स शो के साथ चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव रविवार शाम को संपन्न हो गया।
महोत्सव के अंतिम दिन पर्यटक इको पार्क में संगीत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे। प्रदेश की स्मृद्ध संस्कृति से लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के चलते अब लेह के नुबरा व कारगिल में पर्यटन महोत्सवों का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटकों को लाने के लिए उठाए बड़े कदम
केंद्र सरकार के सहयोग से इस समय लद्दाख के दूरदराज इलाकों में पर्यटकों को लाने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने एस्ट्रो टूरिस्म बढ़ाने के लिए पूर्वी लद्दाख के हानले में विदेशी पर्यटकों को रात के समय रुकने की इजाजत देकर पर्यटन भविष्य तलाश रहे दूरदराज के लोगों को उत्साह बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें- LoC के पास घूम रहे व्यक्ति पर जवानों ने की फायरिंग, गंभीर रूप से हुआ घायल; तलाशी में नहीं मिला कोई हथियार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।