Jammu: लद्दाख को मिले राज्य का दर्जा, गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव; छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग
लद्दाख के रणनीतिक महत्व व लोगों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लेह एपेक्स ((Leh Apex)) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने इसे राज्य बनाने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेजा है। इसके साथ ही क्षेत्र की भूमि अधिकारों के संरक्षण के लिए लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की भी पैरवी की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स (leh apex) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने लद्दाख के रणनीतिक महत्व व लोगों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इसे राज्य बनाने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय का भेजा है। इसके साथ प्रस्ताव भूमि अधिकारों के संरक्षण के लिए लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने पर भी जोर दिया है।
दिल्ली में बीते साल 4 दिसंबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लद्दाख के इन दोनों संगठनों को अपनी मांगों को लेकर एक विस्तृत मसौदा गृह मंत्रालय को भेजने के लिए कहा गया था। लद्दाख के दोनों संगठनों ने क्षेत्रों के मुद्दों को लेकर गहन विचार विमर्श करने के बाद मसौदा तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए इसे गृह मंत्रालय भेज दिया है। गृह मंत्रालय को भेजे गए मसौदे में राज्य के दर्जे, संविधान की छठी अनुसूची, राज्य लोक सेवा आयोग का गठन, लोकसभा की दो सीटें बनाने की दिशा में जल्द कार्रवाई करने पर जोर दिया गया है।
सभी मांगों को जल्द पूरा करने पर दिया जोर
दोनों संगठनों ने लद्दाख के समृद्ध इतिहास, रणनीतिक महत्व, पर्यावरण, उत्तर पूर्व के राज्यों के साथ समानता, इसके जनजातीय बहुल होने का हवाला देते हुए मसौदे में शामिल सभी मांगों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया है। मसौदे में भूमि अधिकारों के संरक्षण, सामुदायिक पहचान, इतिहास, संस्कृति के संरक्षण के साथ दो संसदीय सीटों, लोकसेवा आयोग के गठन से लद्दाखी युवाओं को राजपत्रित पदों में समान अवसर देने के साथ गैर-राजपत्रित नौकरियों के संरक्षण को समय की मांग करार दिया गया है।
लेह अपेक्स बॉडी के सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे ने जागरण को बताया कि गृह मंत्रालय को ड्राफ्ट भेज उम्मीद भी जताई गई है कि लद्दाख की ये जायज मांगें जल्द पूरा होगी। गृह मंत्रालय से इस मामले में देरी न करते हुए जल्द अगले दौर की बातचीत करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश में अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन मांगों को पूरा करने में देरी सही नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: Rajouri News: जल शक्ति विभाग का कर्मचारी रहस्यमय परिस्थितियों में मिला मृत, जांच में जुटे अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।