Ladakh Hill Council Election की तारीख का हुआ ऐलान, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग; अधिसूचना जारी
Ladakh Hill Council Polls लद्दाख हिल परिषद चुनाव के लिए लद्दाख प्रशासन की ओर से चुनाव की नई तारिखों का ऐलान कर दिया गया है। लद्दाख हिल परिषद चुनाव 4 अक्टूबर को आयोजित कराए जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 10 सितंबर को मतदान करवाने की लद्दाख प्रशासन की अधिसूचना को रद कर दिया गया था। चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को उसका हल चुनाव चिन्ह भी मिल गया है।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 11:48 AM (IST)
लद्दाख, जागरण संवाददाता। Ladakh Hill Council Polls: लद्दाख हिल परिषद चुनाव के लिए लद्दाख प्रशासन (Ladakh Administration) की ओर से चुनाव की नई तारिखों का ऐलान कर दिया गया है। लद्दाख हिल परिषद चुनाव 4 अक्टूबर को आयोजित कराए जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के द्वारा 10 सितंबर को मतदान करवाने की लद्दाख प्रशासन की अधिसूचना को रद कर दिया गया था।
10 अक्टूबर को लद्दाख हिल परिषद चुनाव
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को सुनवाई करते हुए अधिसूचना (Election Notification) रद्द कर दी थी और सात दिनों के भीतर चुनाव के लिए नई तारिखों के ऐलान करने की घोषणा की थी। वहीं, अब प्रशासन ने दो दिनों के भीतर ही नई तारीख की घोषणा कर दी है। 10 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को उसका हल चुनाव चिन्ह भी मिल गया है।