Move to Jagran APP

Ladakh Lok Sabha Election Result Live: लद्दाख में त्रिकोणीय मुकाबला... मतगणना की तैयारी पूरी, आज दोपहर तक आ सकता है विजेता का फैसला

लद्दाख (Ladakh Lok Sabha Election Result 2024) में मतगणना का फैसला आज दोपहर तक आ सकता है। भाजपा के ताशी ग्यालसन (Tashi Gyalson) कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) के साथ कारगिल से इकलौते संयुक्त निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि लद्दाख में मतगणना के लिए 40 काउंटिंग टेबल स्थापित किए गए हैं।

By vivek singh Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 04 Jun 2024 07:45 AM (IST)
Hero Image
लद्दाख में मतगणना की तैयारी पूरी, आज दोपहर तक आ सकता है विजेता का फैसला (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू। लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही मतगणना में विजेता का फैसला दोपहर तक हो सकता है। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या देश में सबसे कम है।

लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट के लिए 1.32 लाख वोटों की गिनती की जानी है। ऐसे में आसार हैं कि दोपहर तक मतगणना का परिणाम आ सकता है। मतगणना से क्षेत्र के तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

लद्दाख में मतगणना को लेकर लोगों में उत्साह के चलते प्रशासन ने लेह व कारगिल में परिणाम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्क्रीनें लगाई हैं। सूचना विभाग के कार्यालयों से भी चुनाव के परिणाम की घोषणा होगी। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र रखने वालों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने दिया जाएगा। लद्दाख प्रशासन ने वोटों की गिनती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। लद्दाख के लेह व कारगिल में वोटों की गिनती की प्रक्रिया पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result: त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना आज, ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र में कई मार्ग सील

लद्दाख में स्थापित किए गए 40 काउंटिंग टेबल

सोमवार को लद्दाख के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यतिन्द्र एम मरालकर के साथ लद्दाख के रिट्रनिंग अधिकारी संतोष सुखदेवे व कारगिल के जिला चुनाव अधिकारी श्रीकांत सूसे ने मतगणना केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। लद्दाख में मतगणना के लिए 40 काउंटिंग टेबल स्थापित किए गए हैं।

इनमें 28 काउंटिंग टेबल लेह के सिंधु संस्कृति हाल में स्थापित हैं। लेह में 14 काउंटिंग टेबलों पर इवीएम व 14 पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। कारगिल के कुरबाथांग में स्थापित मतदान केंद्र में वोटों की गिनती के लिए 12 काउंटिंग टेबल स्थापित किए हैं। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी।

कारगिल के बारू पार्किंग, कारगिल बस स्टेंड के साथ इकबाल ब्रिज के पास स्क्रीन लगाई जाएंगी। कारगिल के हुसैनी पार्क के पास स्थित सूचना विभाग के कार्यालय से चुनाव परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। इसी लेह जिला मुख्यालय के कई अहम स्थानों पर भी स्क्रीनें लगाई गई हैं।

लद्दाख में तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लद्दाख लोकसभा सीट के लिए इस बार तीन उम्मीदवार ही मैदान में उतरे थे। त्रिकोणीय मुकाबले में लेह जिले से भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल के साथ कारगिल से इकलौते संयुक्त निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव मैदान में हैं।

कारगिल जिले से क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने मिलकर अपना निर्दलीय उम्मीदवार ही मैदान में उतारा है। तीन उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में करीब 72 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।

क्षेत्र के 1.84 लाख मतदाताओं में से करीब 1.32 लाख मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंचे। मतदान में लेह के मुकाबले कारगिल के लोगों ने अधिक उत्साह दिखाया था।

ये भी पढ़ें: Anantnag Lok Sabha Chunav Result 2024: अनंतनाग-राजौरी में कौन मारेगा बाजी? महबूबा मुफ्ती और अल्ताफ लारवी के बीच मुकाबला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।