Ladakh News: लद्दाख की जनता 5 अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ, विधानसभा चुनाव को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव नतीजों ने बता दिया है कि लद्दाख के लोग पांच अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ हैं। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा दोनों ही जम्मू कश्मीर में लोगों का सामना करने से डरती हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 02:51 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। नेशनल कॉन्फ्रेंस National Conference) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Ex CM Omar Abulla) ने कहा कि लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव नतीजों ने बता दिया है कि लद्दाख के लोग पांच अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ हैं।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव न कराए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा दोनों ही जम्मू कश्मीर में लोगों का सामना करने से डरती हैं।
लद्दाख में मुस्लिम बहुसंख्यक
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब केंद्र कारगिल के नतीजों पर कहेगा कि वहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, इसलिए नतीजा नेकां-कांग्रेस के हक में हुआ है। तो मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या लद्दाख को जम्मू कश्मीर से धर्म के आधार पर किया गया है। पूरे लद्दाख में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं।क्या यहां आंतरिक हालात और सुरक्षा व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते। पांच अगस्त 2019 के बाद से सरकार यहां हालात में लगातार सुधार का दावा कर रही है।