लद्दाख के दूर-दराज इलाके विंटर टूरिज्म के लिए तैयार, पर्यटकों के स्वागत के लिए बेताब है यहां की जनता; क्या है खास?
लद्दाख के दूर-दराज इलाकों के लोग विंटर टूरिज्म से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। पर्यटन विभाग होम स्टे चलाने वालों को बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। लेह में प्रशिक्षण शिविर के बाद कारगिल के जंस्कार में होम स्टे संचालकों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। सर्दी के मौसम में लद्दाख के इलाके काफी खूबसूरत हो जाते हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विंटर टूरिज्म से उम्मीदें लगाने वाले दूरदराज इलाकों के निवासी पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हो रहे हैं।
पर्यटन विभाग इस समय लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में होम स्टे चलाने वाले लोगों को बेहतर तरीके से होम स्टे के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है।लेह में होम स्टे चलाने वालों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद पर्यटन विभाग ने कारगिल जिले के जंस्कार के दूरदराज पदम इलाके में होम स्टे चलाने वाले 30 लोगों को पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जरूरी साजो सामान उपलब्ध करवाया।
पर्यटन को बढ़ावे देने पर फोकस
लेह में प्रशिक्षण शिविर के दौरान होम स्टे चलाने वालों को सिखाया गया है कि वे किस तरह से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाकर पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।लद्दाख पर्यटन विभाग की निदेशक कुंजस आंगमो का कहना है कि हम होम स्टे चलाने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे अपने कौशल का इस्तेमाल लद्दाख में पर्यटकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए करें।
लद्दाख में प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहे कि पर्यटकों को उनसे क्या उम्मीदें रहती हैं व जिम्मेदार पर्यटन के लिए होम स्टे के संचालकों को क्या करना है।यह भी पढ़ें- Ladakh News: लद्दाख में पांच नए जिले बनाएगी सरकार, गृहमंत्री अमित शाह का एलान
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विंटर टूरिज्म दिसंबर से लेकर फरवरी माह के अंत तक जोर पर होता है। इस समय लद्दाख में सर्दी जोर पकड़ रही है।अगले सप्ताह जोजि ला व द्रास इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। लद्दाख के दूरदराज इलाकों में इस समय शुष्क ठंड पड़ रही है। लेह के न्योमा में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.7 डिग्री नीचे रिकॉर्ड हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।