Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LAHDC elections 2023: काउंसिल की 26 सीटों के लिए मतगणना हुई पूरी, देखें किसकी हुई जीत और किसे मिले कितने वोट

Kargil Hill Council elections केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। काउंसिल की 26 सीटों के लिए मतगणना के परिणाम देर शाम तक आ जाएंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज कारगिल में इस समय 9 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए पहले चार चरणों में काउंसिल की 12 सीटों की गिनती जारी है।

By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 02:55 PM (IST)
Hero Image
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल चुनाव की मतगणना जारी। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, जम्मू। LAHDC elections 2023: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना (Kargil Hill Development Council Election) रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। काउंसिल की 26 सीटों के लिए मतगणना के परिणाम देर शाम तक आ जाएंगे।

पॉलिटेक्निक कॉलेज कारगिल (Polytechnic College Kargil) में इस समय 9 चरणों में होने वाली मतगणना के लिए पहले चार चरणों में काउंसिल की 12 सीटों की गिनती जारी है। चुनाव अधिकारी व कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत सूसे ने मतगणना केंद्र का दौरान कर तैयारियों का जायजा लिया।

सुबह साढ़े सात बजे मतगणना पहले चरण में भिंबत, पदम व स्काकचे खंगराल सीटों के वोटों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद दूसरे चरण में सुबह साढ़े आठ बजे तायसुरू, पशकुम व रणबीरपोरा द्रास, व सुबह साढ़े नौ बजे तीसरे चरण में सूरबालटक, चसकोर व चिकतन सीटों की गिनती शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे मतगणना के चौथे चरण में परकाचिक, बरसू व छा सीटों की काउंटिंग शुरू हुई। मतगणना के परिणाम दोपहर को आने शुरू हो जाएंगे। वहीं रविवार देर शाम को सभी 26 सीटों की स्थित स्पष्ट हो जाएगी। मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज कारगिल में 104 टेबल स्थापित किए गए हैं। पांचवे चरण में सुबह साढ़े ग्यारह बजे कारगिल कस्बे, बारू व थसगम थुलना की काउंटिंग शुरू होगी।

छठे चरण में दोपहर साढ़े बारह बजे शकार, सिमू व पोएन सीटों की गिनती शुरू होगी। वहीं सातवें चरण में दोपहर दो बजे थंगदुंबुर, लंकारचे व त्रेसपोन सीटों के लिए गिनती शुरू होगी। नौंवे व अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे दो सीटों शरगोल व कारशा सीटों के वोटों की गिनती शुरू होगी।

कारगिल हिल काउंसिल मैं कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस की अच्छी शुरुआत , दो - दो उम्मीदवार जीते, भाजपा को मिली एक सीट। कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल समद ने रणबीरपोरा-द्रास सीट 575 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1949 वोट मिले। नेशनल कांफ्रेंस के मुबारक शाह नकवी को 1374 व भाजपा के फैयाज अहमद कारी को 545 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3896 वोट पड़े।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल हादी ने ताई-सुरु सीट पर 261 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1717 वोट मिले,नेशनल कांफ्रेंस के सैयद अब्बास को 1456 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3185 वोट पड़े।

नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार काचो मुहम्मद फ़िरोज़ ने पश्कुम क्षेत्र में 350 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1756 वोट मिले, उनके बाद मुहम्मद अली (निर्दलीय) को 1406 वोट और अहमद हुसैन (आप) को 130 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3309 वोट पड़े.

भाजपा उम्मीदवार पद्मा दोरजे स्टैकचाय खंगराल सीट 177 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें 1007 वोट मिले, उनके बाद सैयद हसन (कांग्रेस) को 830 वोट और गुलाम हुसैन (जेकेएनसी) को 479 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 2656 वोट पड़े।

नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार फुनचुक ताशी ने पदुम निर्वाचन क्षेत्र में 54 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें 1745 वोट मिले, भाजपा के स्कालज़ांग वांग्याल को 1691 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 3455 वोट पड़े।

कारगिल हिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन मुंशी ने चोस्कोर सीट 434 वोटों के अंतर से जीती। उन्हें 1447 वोट मिले, उनके बाद नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद रज़ा को 1013 और भाजपा के बशीर अहमद को 174 वोट मिले। क्षेत्र में कुल 2655 वोट पड़े।

नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मंज़ूर उल हुसैन ने योरबाल्टक निर्वाचन क्षेत्र में 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1452 वोट मिले, उनके बाद निर्दलीय काचो अहमद अली खान को 1362 वोट और भाजपा के मोहम्मद हसन पाशा को 439 वोट मिले।

क्षेत्र में कुल 3276 वोट पड़े।

निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ने बारसू सीट पर 228 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1411 वोट मिले, उनके बाद गुलाम अब्बास वज़ीर (कांग्रेस) को 1183 वोट और अब्दुल हानी (भाजपा) को 51 वोट मिले।

क्षेत्र में कुल 2653 वोट पड़े।

लद्दाख (Ladakh News) में पांचवी कारगिल हिल डेवेलपमेंट काउंसिल के गठन के लिए चुनाव में भारी उत्साह के चलते 4 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच 26 सीटों के लिए 77.62 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। मतदाताओं ने अपनी हिल काउंसिल बनाने के लिए जोर लगाने वाली भाजपा, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत 85 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद किया था।

यह भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर में 45 खेल कोच और प्रशिक्षक की होगी नियुक्तियां, अधिसूचना जारी; देखें कब तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद जाफर अखून ने थसगाम थुयाना सीट 94 वोटों के अंतर से जीत ली। उन्हें 1405 वोट मिले, उनके बाद शेख मोहम्मद हुसैन (कांग्रेस) को 1311 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार अखुंद सफदर अली को 195 वोट मिले।

कुल 2973 वोट पड़े.

नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अब्बास अदुलपा ने कारगिल टाउन सीट 1285 वोटों के अंतर से जीत ली। उन्हें 1953 वोट मिले, उनके बाद मोहम्मद हुसैन (कांग्रेस) को 668 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रजा को 188 वोट मिले। कुल 2814 वोट पड़े.

कांग्रेस उम्मीदवार खादिम हुसैन ने बारू सीट 66 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1099 वोट मिले, उनके बाद नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद हनीफा को 1033 और निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मेहदी को 424 वोट मिले। कुल 2859 वोट पड़े.

कारगिल हिल काउंसिल के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसलर व नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार फ़िरोज़ अहमद खान ने 973 वोटों के अंतर से सिलमू सीट जीत ली। उन्हें 1638 वोट मिले, उनके बाद मोहम्मद अली खान (कांग्रेस) को 665 वोट और रेगजेन गुरमेट (भाजपा) को 553 वोट मिले। कुल 2878 वोट पड़े.

कांग्रेस उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने कारगिल हिल काउंसिल की शकर सीट 338 वोटों के अंतर से जीत ली। उन्हें 1339 वोट मिले, उनके बाद काचो शमीम अहमद खान (निर्दलीय) को 1001 वोट मिले। कुल 2354 वोट पड़े.