Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Landslide in Jammu Kashmir: रामबन के पास T2 सुरंग पर भारी भूस्‍खलन, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे किया गया बंद

Landslide in Jammu Kashmir जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन जिले में कीला कीला मोड़ के पास टी2 सुरंग पर भारी भूस्खलन हुआ गया। इसके कारण जम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया। कुछ दिन पहले भी रामबन के मेहद इलाके में सुबह से ही पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन यातायात बाधित हो गया था। लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ी थी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 09:17 AM (IST)
Hero Image
रामबन के पास T2 सुरंग पर भारी भूस्‍खलन, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे किया गया बंद

जम्‍मू, एजेंसी: जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन जिले में कीला कीला मोड़ के पास टी2 सुरंग पर भारी भूस्खलन हुआ गया। इसके कारण जम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया।

(Source: Third Party) pic.twitter.com/dlGfwBB14X

कुछ दिन पहले भी रामबन के मेहद इलाके में सुबह से ही पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन यातायात बाधित हो गया था। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर