जम्मू संभाग में आतंकी हमलों में आई तेजी के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी का हाथ, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है शामिल
जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने से अब तक कई आतंकी हमले हुए है। जम्मू संभाग में बढ़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर- ए- तैयबा का आतंकी सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट है। सैफुल्लाह जट्ट पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला के पीछे भी साजिद का ही हाथ बताया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो/एजेंसी, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विशेषकर जम्मू संभाग में आतंकी हमलों में आई तेजी के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट का हाथ है। एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल साजिद पर 10 लाख का इनाम है। आतंक का नया पर्याय बने लश्कर के मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के पीछे भी उसका ही दिमाग है। टीआरएफ को लश्कर का हिट स्क्वाड कहा जाता है।
रियासी बस हमले के पीछे भी इसका ही दिमाग
कश्मीर में पांच वर्ष के दौरान हुई टारगेट किलिंग की वारदातों में से अधिकांश टीआरएफ ने ही अंजाम दिया है। पाकिस्तान में पंजाब के शांगमंगा, कसूर का रहने वाला सैफुल्लाह जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।
वह पाकिस्तान से कश्मीर में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ को सुनिश्चित बनाने का भी जिम्मा संभाल रहा है। वह टेरर फंडिंग में भी लिप्त है। जम्मू संभाग में गत जून में चार बड़े आतंकी हमले हुए हैं। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमला के पीछे भी साजिद का दिमाग बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: कुलगाम में अलमारी में बंकर बनाकर छिपे थे चार आतंकी, वीडियो आया सामने
पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को दे रहा है अंजाम
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, मई-जून के दौरान डोडा, बसंतगढ़-ऊधमपुर और कठुआ में जो नए आतंकी देखे गए हैं,साजिद ही कथित तौर पर उनका लॉन्चिंग कमांडर है। वह इस्लामाबाद के पास स्थित लश्कर के बेस कैंप से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।वह कश्मीर में भी सक्रिय रह चुका है, उसकी पत्नी कश्मीर की ही रहने वाली है जो इन दिनों पाकिस्तान में साथ ही रह रही है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में साजिद के प्रमुख ओवरग्राउंड वर्कर का नाम कासिम है। उसकी तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के मताबिक,कासिम कोड नाम हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Jammu News: लश्कर और हिजबुल के नार्को टेरर गठजोड़ का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 2020 से फरार चल रहा था आरोपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।