Legends League Cricket: MA स्टेडियम में तीन दशक बाद क्रिकेट प्रेमी देखेंगे मैच, MT Vs SSS के बीच आज कड़ा मुकाबला
क्रिकेट प्रेमियों आज पहली बार दुनिया के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों के बीच जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में मुकाबला देखेंगे और यह मौका होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट। करीब तीन दशकों के लंबे इंतजार के बाद अब क्रिकेट प्रेमी सोमवार शाम को हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स और आस्ट्रेलिया क्रिकेटर एरोन फिंच की साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच कड़ा मुकाबला देखेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 27 Nov 2023 12:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू। MT Vs SSS Match: मौलाना आजाद स्टेडियम (Maulana Azad Stadium) में क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार दूधिया रोशनी में दुनिया के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा और यह लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का मौका होगा।
हालांकि इससे पहले इसी मैदान पर 19 दिसंबर 1988 को भारत बनाम न्यूजीलैड (Ind Vs NZ) के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण उस समय दोनों टीमों के बीच मुकाबला संभव नहीं हो पाया था।
मणिपाल टाइगर्स व साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच मुकाबला
अब तीन दशकों के लंबे इंतजार के बीच क्रिकेट प्रेमी सोमवार शाम को हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एरोन फिंच की साउदर्न सुपर स्टार्स (Manipal Tigers Vs Southern Super Stars) के बीच मुकाबला होता देख सकेंगे।एक दिन विश्राम के उपरांत 29 नवंबर को इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स बनाम एरोन फिंच की साउदर्न सुपर स्टार्स, 30 नवंबर को गौतम गंभीर की इंडिया कैप्टिलस पार्थिव पटेल की गुजरात जायंट्स से शाम 7 बजे भिड़ेगी।
अंतिम मुकाबला एक दिंसबर को
चौथा एवं अंतिम मुकाबला एक दिसंबर को इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स बनाम सुरेश रैना की अर्बन राइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 100 से अधिक पूर्व क्रिकेटर जिनमें मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस श्रीसंत, राबिन उथप्पा, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, श्रीलंका के दिलशान, क्रिस गेल, पॉवेल, स्मिथ, हाशिम अमला जैसे दिग्गर क्रिकेटर शामिल होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।