Move to Jagran APP

देश की रक्षा के लिए बलिदान होने वाले जम्मू के 33 सैन्य कर्मियों को मिला सम्मान, खबर पढ़ आपका भी गर्व से होगा सीना चौड़ा

Jammu and Kashmir LG Big Statement जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान देने वालों 33 सैन्य कर्मियों व जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की वीरता का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार ने कई जिलों में शिक्षण संस्थान सड़कें चौक बस स्टैंड टैक्सी स्टैंड व खेल मैदान आदि उनके नाम पर करने का बड़ा फैसला लिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह आदेश मंगलवार को जारी किया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 31 Jan 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
सरकार जम्मू के जवानों को दे रही बड़ा सम्मान।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। J&K LG pays Tributes 33 Jammu Army Men जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान देने वालों 33 सैन्य कर्मियों व जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की वीरता का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में शिक्षण संस्थान, सड़कें, चौक, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड व खेल मैदान आदि उनके नाम समर्पित करने का फैसला किया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया बड़ा आदेश

बलिदानियों के नाम पर इन जगहों के नाम रखकर उनके स्वजन, सेवारत कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ युवाओं में देशभक्ति की भावना को और जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। बलिदानियों की वीरता को सम्मान देने की दिशा में प्रयास जारी रखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा फैसला करते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों, जम्मू व कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नरों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थान, सड़कों, चौक चौराहों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर करने के साथ संबंधित रिकॉर्ड में भी बदलाव किया जाए।

डिग्री कॉलेज ब्यॉज का नाम बलिदानी DSP हिमांयू मुज्जमिल के नाम 

उपराज्यपाल का यह आदेश मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से जारी किया गया। आदेश के मुताबिक सरकार ने डिग्री कॉलेज ब्याज अनंतनाग का नाम बलिदानी डीएसपी हिमांयू मुज्जमिल के नाम पर रखा है। वहीं गवर्नमेंट ब्याज हाई स्कूल नरवाड़ा का नाम बलिदानी इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी के नाम पर किया गया।

अखनूर गवर्नमेंट हाई स्कूल बलिदानी हेड कांस्टेबल रशपाल सिंह 

अखनूर गवर्नमेंट हाई स्कूल लहर, सुंगल का नाम बलिदानी हेड कांस्टेबल रशपाल सिंह और गवर्नमेंट हाई स्कूल चक मलाल खौड़ बलिदानी राइफलमैन विशाल शर्मा को सर्मपित किया गया है। ऊधमपुर के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल उरलियां का नाम बलिदानी सूबेदार कृष्ण सिंह, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल मानतलाई का नाम बलिदानी राइफल मैन यशपाल, गवर्नमेंट हाई स्कूल अजोट, पुंछ का नाम बलिदानी हवलदार अब्दुल मजीद व हाई स्कूल गलीगढ़ किश्तवाड़ का नाम अब बलिदानी राइफलमैन रवि कुमार के नाम पर होगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आज से भाजपा का प्रचार तेज, खुलेंगे चुनाव कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना भी रहेंगे मौजूद

रमसू चौक का नाम बलिदानी सीनियर ग्रेड कांस्टेबल इरशाद अहमद के नाम

बलिदानी एसपीओ तनवीर अहमद को मेमोरियल क्रिकेट ग्राउंड सरगाली रामबन, गवर्नमेंट हाई स्कूल सुंगल का नाम बलिदानी लास नायक कृष्ण सिंह के नाम पर होगा। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल धरमखू का नाम बलिदानी लांस नायक ध्यान सिंह सलारिया, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल घरोटा का नाम बलिदानी राइफलमैन शाम सिंह लंगेह, गवर्नमेंट हाई स्कूल मजुआ उत्तमी का नाम बलिदानी सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार, रमसू चौक का नाम बलिदानी सीनियर ग्रेड कांस्टेबल इरशाद अहमद, नील चौक रामबन का बलिदानी हेड कांस्टेबल अब्दुल रहमान, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल दुधा भजस्ता रामबन का नाम बलिदानी एसपीओ जगदीश सिंह के नाम पर होगा।

इसी तरह सरकार ने रामबन के उखराल से भांगरा रोड का नाम बलिदानी एसपीओ शंकर सिंह रखा है। वहीं रामबन की कुछ सड़कें बलिदानी सीनियर ग्रेड कांस्टबेल निसार अहमद, बलिदानी एसपीओ शेर मोहम्मद, बलिदानी एसपीओ शादी लाल, बलिदानी एसपीओ शेर सिंह, बलिदानी एसपीओ मोहम्मद इकबाल, बलिदानी एसपीओ अंग्रेज सिंह को भी समर्पित की गई हैं।

इसके अलावा नबुल टैक्सी स्टैंड का नाम बलिदानी एसपीओ नसीब सिंह, मरोग चौक रामबन का नाम बलिदानी एसपीओ जट्टु राम चौक, सलीम चौक सिरलां रामबन का नाम बलिदानी एसपीओ मोहम्मद सलीम चौक हुंगा चौक रामबन का नाम बलिदानी एसपीओ अनार सिंह चौक, बस स्टैंड पंचल रामबन का नाम बलिदानी कांस्टेबल अब्दुल मजीद चौक रखा गया। रामबन के खेल मैदान होचक का नाम बलिदानी कांस्टेबल नसीब सिंह पर, डिगडाल चौक रामबन का बलिदानी कांस्टेबल दलेर सिंह के नाम पर पर रखा है।

यह भी पढ़ें: J&K Weather : हिमपात के साथ कश्मीर में चिल्ले कलां समाप्त, जम्मू में दो माह के बाद हुई वर्षा; जानें आज का मौसम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।