Jammu Kashmir: तय समय सीमा में बनाएं हाईवे, टनल प्रोजेक्ट, उपराज्यपाल ने केंद्रीय सचिव को दिए निर्देश
Jammu Kashmir राजभवन में हुई बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि सड़क संचार किसी भी क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास का मापदंड है। ऐसे में प्रदेश में सभी बड़े सड़क हाईवे प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करना जरूरी है।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 09 Jun 2021 07:34 AM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में हाईवे, टनल निमार्ण के प्राेजेक्टों को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा है। उपराज्यपाल मंगलवार काे श्रीनगर राजभवन में मंगलवार को उनसे मिलने पहुंचे भूतल परिवहन मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरामानी से विकास के प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस भेंट के दौरान केंद्रीय सचिव ने उपराज्यपाल को जम्मू कश्मीर में चल रहे सड़कों के बड़े प्रोजेक्ट के साथ टनल निमार्ण प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उपराज्यपाल से भेंट करने के साथ केंद्रीय सचिव ने रामबन में बनिहाल-काजीगुंड टनल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह मैगा प्राजेक्ट पूरा होने को है। अगले कुछ हफ्तों में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस टनल के बनने से सफर में 16 किलोमीटर की कमी आएगी।
वहीं, राजभवन में हुई बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि सड़क संचार किसी भी क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास का मापदंड है। ऐसे में प्रदेश में सभी बड़े सड़क, हाईवे प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करना जरूरी है। ऐसा होने से ना सिर्फ लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेंगी, अपितु इससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में विकास को तेजी देने के लिए बेहतर सड़कें होना जरूरी हैं।
उपराज्यपाल ने जोर दिया कि जम्मू कश्मीर में हाईवे के ऐसे हिस्सों की बेहतर मरम्म्त की जाए, जहां पर यातायात का अधिक दबाव है। इस दौरान सड़काें प्रोजेक्टों को तेजी देने की दिशा में की जा रही कार्रवाई, आ रही बाधाओं व उन्हें दूर करने की दिशा में की जा रही कार्रवाई पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।श्रीनगर राजभवन में हुई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता के साथ सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार व अन्य कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने इस बैठक में सड़क एवं भवन निमार्ण के प्रोजेक्टों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।