'विकास परियोजना से कोई समझौता नहीं, लेकिन हितधारकों का...', रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध पर बोले मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना में हितधारकों का पूरा ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करते हुए रोजगार का पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग पर महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर विरोध हो रहा है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना में हितधारकों का पूरा ध्यान रखे जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करते हुए रोजगार का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
जम्मू में तवर रिवर फ्रंट परियोजना की समीक्षा करने पहुंचे उपराज्यपाल ने सोमवार को कटड़ा में हुए पथराव व लाठीचार्ज पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू के डिविजनल कमिश्नर इस विकास परियोजना को लेकर एकमत बनाने के लिए पहले से ही हितधारकों से बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी की कोई जायज चिंता होगी, तो उसका निवारण अवश्य किया जाएगा, लेकिन विकास परियोजना से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
डीसी रियासी के आश्वासन पर काम पर लौटे मजदूर
डीसी रियासी विशेष पाल महाजन के आश्वासन के बाद सोमवार बाद दोपहर मजदूरों ने अपनी हड़ताल तथा प्रदर्शन समाप्त किया। करीब 84 घंटे के उपरांत आखिरकार श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान घोड़ा पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं उपलब्ध हुईं, जिसको लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर शुरू कर दिया है, जिससे नाराज होकर भवन मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में घोड़ा पिंटू पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूर बीते 22 नवंबर से काम छोड़कर हड़ताल पर चले गए और हड़ताल लगातार जारी थी।
'मांग पूरी नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन'
वहीं सोमवार दोपहर को मजदूरों से बात करने डीसी रियासी विशेष पाल महाजन, एसएसपी परमवीर सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की। कहा कि उनकी मांगों को पुख्ता रूप से उच्च अधिकारी के साथ ही श्राइन बोर्ड अधिकारों के समक्ष रखा जाएगा।
जिसको लेकर कुछ समय चाहिए। जिसके चलते मजदूर यूनियन के प्रधान भूपेंद्र सिंह जमवाल ने कहा कि आगामी 15 दिसंबर तक अपनी हड़ताल समाप्त कर रहे हैं अगर 15 दिसंबर तक उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो 15 दिसंबर के बाद काम बंद करने के साथ ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।फिलहाल मजदूरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और सोमवार शाम को मजदूर काम पर लौट आए इसके साथी भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी की सेवाएं बहाल हो गईं। जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान इन सेवाओं का लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, कटड़ा बस स्टैंड पर मजदूरों ने की पत्थरबाजी; पुलिस घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।