Jammu News: LG सिन्हा बोले हमारे शहीद के खून की हर बूंद का लिया जाएगा बदला, DGP बोले गैंगस्टरों के खिलाफ...
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन भयमुक्त जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एलजी सिन्हा बोले मैं एसआई दीपक शर्मा की वीरता और अदम्य साहस को सलाम करता हूं। जिन्होंने कठुआ में एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को बहादुरी से लड़ते हुए और मार गिराते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे दिलों में अंकित रहेगा। शहीद दीपक शर्मा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua News) में बुधवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल परिसर में गोलीबारी में एक पुलिस उप-निरीक्षक और एक वांछित अपराधी की मौत हो गई और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने मारे गए उप-निरीक्षक दीपक शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीजीपी (DGP RR Swain) ने अपराधियों के खिलाफ 'हथौड़ा और सख्ती' से कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'पंजाब-प्रकार' आपराधिक सिंडिकेट स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसआई शर्मा रामगढ़ पुलिस स्टेशन थे तैनात
प्रवक्ता ने कहा कि एसआई शर्मा (32), जो कि रामगढ़ (सांबा) पुलिस स्टेशन (Jammu Police) में तैनात थे। जिन्हें मंगलवार शाम कठुआ में मुख्य अस्पताल भवन के बाहर हुई मुठभेड़ के दौरान सिर में चोटें आईं और बाद में उन्होंने पठानकोट के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अनिल कुमार (40) को भी चोटें आईं।प्रवक्ता ने आगे कहा-एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों की एक टीम रामगढ़ पुलिस स्टेशन (Ramgarh Police Station) में दर्ज हत्या के एक मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर वासुदेव की तलाश में गई। जिसके कारण मंगलवार रात करीब 10:30 बजे जीएमसी अस्पताल के पास गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में वासुदेव मारा गया। जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि वासुदेव कुख्यात शुनू समूह का नेता था।
पंजाब जैसा आपराधिक सिंडिकेट स्थापित करने का हो रहा प्रयास-DGP
उधमपुर जिले (Udhampur News) के संगूर गांव के रहने वाले शर्मा के लिए एक पुष्पांजलि समारोह सांबा में जिला पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था। इसका नेतृत्व डीजीपी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू आनंद जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सांबा विनय शर्मा ने किया।यह भी पढ़ें: Udhampur Road Accident: खाई में गिरी कार, हादसे में चालक की मौत; तीन अन्य घायल
डीजीपी स्वैन (DGP Swain) ने सांबा में पत्रकारों से कहा "जम्मू पुलिस हाल के दिनों में नशीले पदार्थों और गैंगस्टरों के खिलाफ अपनी लड़ाई को एक नए स्तर पर ले गई है। हम इस समस्या को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि पंजाब जैसा आपराधिक सिंडिकेट स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।