Move to Jagran APP

Baba Amarnath Yatra Aarti LIVE Telecast: बाबा अमरनाथ की आरती का सीधा प्रसारण शुरू, विशेष पूजा में उपराज्यपाल भी हुए शामिल

श्री बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से आज सोमवार से आरती का सीधा प्रसारण शुरू हुआ। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने आरती के सीधे प्रसारण के लिए प्रबंध किए है। इस बार बाबा अमरनाथ यात्रा को कोरोना से उपजे हालात के कारण रद किया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 03:12 PM (IST)
Hero Image
आरती का सीधा प्रसारण श्री अमरनाथ जी की अधिकारिक वेबसाइट, ऐप और एमएचवन प्राइम पर किया जा रहा है।
जम्मू, राज्य ब्यूरो । श्री बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा से आज सोमवार से आरती का सीधा प्रसारण शुरू हुआ। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने आरती के सीधे प्रसारण के लिए प्रबंध किए है। बाबा बर्फानी की विशेष पूजा में प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए।इस बार बाबा अमरनाथ यात्रा को कोरोना से उपजे हालात के कारण रद किया गया है।

यात्रा की तिथि 28 जून से 22 अगस्त तक निर्धारित की गई थी, लेकिन यह सांकेतिक ही रहेगी। आरती रोजाना सुबह छह से साढ़े छह बजे और शाम को पांच से साढ़े पांच बजे तक होगी। आज सोमवार से आरती शुरू हुई। बाबा बर्फानी पवित्र गुफा में पूरे आकार में विराजमान हैं। आरती का सीधा प्रसारण श्री अमरनाथ जी की अधिकारिक वेबसाइट, ऐप और एमएचवन प्राइम पर किया जा रहा है।

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा स्थल पर आरती करने के लिए पंडित पहले ही पहुंच गए थे। पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना के साथ आरती की गईँ। शाम को पांच बजे से लेकर साढ़े पांच बजे आरती होगी। शिव भक्तों में आरती को लेकर भारी उत्साह नजर आया। जम्मू के श्रद्धालु शिव शर्मा ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बाबा अमरनाथ की यात्रा करते रहे है। पिछले साल और इस साल काेरोना के कारण यात्रा को रद कर दिया गया। मायूसी तो है मगर अब आरती का सीधा प्रसारण देखकर ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे है।

आरती को देखते हुए तीन लंगर लगाने की व्यवस्था भी हो चुकी है। श्रद्धालु विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार भी यात्रा नहीं हुई। इस बार भी हम आरती का सीधा प्रसारण देखकर बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। एक लंगर बालटाल और दो लंगर पवित्र गुफा स्थल पर लगाए गए हैं। भले ही यात्रा नहीं हो रही है लेकिन दो महीने तक प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी ही सक्रिय नहीं रहेंगे बल्कि सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। पवित्र गुफा में 56 दिन तक पूजा अर्चना होनी है। आरती के सीधे प्रसारण के पहले दिन श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के अधिकारी, प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।