CM Yogi in Jammu Kashmir: 'पाकिस्तान दुनिया से भीख मांगता नजर आ रहा है...' कठुआ में पड़ोसी मुल्क पर जमकर बरसे सीएम योगी
CM Yogi Adityanath Jammu Kashmir Visit आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Jammu News) पहुंचे। कठुआ के मंच से योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान से लेकर कांग्रेस तक तमाम मुद्दों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री योगी ने विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। इसके साथ ही उन्होंने पाक को लेकर कहा कि इस दौरान पाकिस्तानी घुसपैठिए डरे हुए हैं।
राकेश शर्मा , कठुआ। CM Yogi Adityanath Jammu Kashmir Visit: ऊधमपुर-डोडा-कठुआ सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार को धार देने पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कठुआ आए। इस बीच सीएम योगी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान से लेकर कांग्रेस समेत कई मुद्दों का जिक्र किया।
पाक पर गरजे सीएम योगी
कठुआ क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।
विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना कसते हुए कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। हमने हमेशा देश को पहले रखा है। इसीलिए भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है। भारत ने दुनिया को कोविड टीके उपलब्ध कराये। भारत तरक्की कर रहा है और पाकिस्तान भीख मांग रहा है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है। भारतीयों को विदेशों में सम्मान मिलता है। अब पाकिस्तान घुसपैठ नहीं कर सकता। वे अब डरे हुए हैं। मजबूत सरकार के जरिए सुरक्षा मजबूत की गई।बुलडोजर बाबा नाम से विख्यात है योगी आदित्यनाथ
बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित योगी की रैली से भाजपा उत्तर प्रदेश के माडल को जम्मू-कश्मीर के लोगों के समक्ष रखकर पार्टी के हक में वोटों की संख्या बढ़ाना चाहती है। कठुआ के अलावा ऊधमपुर जिला में चिनैनी, रामनगर व ऊधमपुर में एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। योगी की रैली को देखते कठुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।