Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election 2024: लद्दाख में अब त्रिकोणीय मुकाबला, BJP उम्मीदवार के प्रचार में इस दिन शामिल होंगे राजनाथ सिंह

लद्दाख में दो निर्दलीय उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद ही अब लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। इसी बीच भाजपा के प्रत्याशी ताशी ग्यालसन का प्रचार करने 12 तारीख को राजनाथ सिंह पहुंचेंगे। वहीं कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अभी स्थानीय नेताओं के सहारे ही प्रचार कर ही है। यहां के स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 07 May 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: लद्दाख में अब त्रिकोणीय मुकाबला।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। दो निर्दलीय उम्मीदवारों की नाम वापसी से लद्दाख सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय रह गया है। नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को पांच में से दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। ये दोनों निर्दलीय हैं और कारगिल जिले के रहने वाले हैं।

चुनाव मैदान में बचे अब बाकी प्रत्याशियों में एक निर्दलीय समेत बाकी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी लेह जिले के निवासी हैं। इस सीट पर आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से तीन का नामांकन पहले ही रद हो गया था। इस सीट पर मतदान 20 मई को है।

निर्दलीय प्रत्याशी सज्जाद कारगिली और काचू मोहम्मद फिरोज ने नाम वापस ले लिया। बताया जाता है कि कारगिल जिले के रहने वाले इन दोनों प्रत्याशियों ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हाजी हनीफा जान के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है। यहां यह भी दिलचस्प है कि कारगिल जिले में हनीफा को कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन मिल रह है।

लद्दाख के चुनाव मैदान में अब निर्दलीय हाजी हनीफा और भाजपा प्रत्याशी ताशी ग्यालसन व कांग्रेस प्रत्याशी सेरिंग नामग्याल हैं। लद्दाख की राजनीति पर नजर रखने वालों का दावा है कि कारगिल जिले का एक ही प्रत्याशी मैदान में होने से अब शायद ही कारगिल का वोट बंटे। उनका कहना है कि लेह से दो उम्मीदवार मैदान में हैं और दोनों राष्ट्रीय दलों से हैं। दोनों पार्टियों और प्रत्याशियों का लेह जिले में आधार है, ऐसे में बौद्ध वोट बैंक दोनों देलों में विभाजित होना लगभग तय है।

राजनाथ 12 को पहुंचेंगे लेह

लद्दाख में चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा पिछले दो चुनावों से लगातार जीत रही है। ऐसे में वह तीसरी बार भी जीत हासिल करने के लिए मैदान में है। भाजपा प्रत्याशी ताशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 मई को लेह पहुंच रहे हैं। वह स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

उनके साथ स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु व राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी प्रचार के लिए आ रहे हैं। सोमवार को पार्टी के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा के साथ कारगिल के द्रास में बैठकें कीं। ताशी ग्यालसन लेह के दूरदराज स्पितुक, दिसिकत दमबुचन गांवों में प्रचार करने पहुंचे।

स्थानीय नेताओं के सहारे कांग्रेस

लद्दाख में कांग्रेस वर्तमान में स्थानीय नेताओं के सहारे ही चुनाव प्रचार कर रही है। सेरिंग नामग्याल लेह के दूरदराज इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश में प्रचार की कमान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रिगजिन जोरा संभाल रहे हैं।

पार्टी लद्दाख को राज्य बनाने, संवैधानिक सुरक्षा देने जैसे मुद्दों को लेकर प्रचार में भाजपा को घेर रही है। पार्टी जनाधार बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है। फिलहाल, उसके स्टार प्रचारकों के दौरे के बारे में अनिश्चतता बनी हुई है।