Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में 372 मतदान केंद्र हैं संवेदनशील, पाकिस्तानी गोलीबारी की रहती है आशंका

Lok Sabha Election 2024 जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी तैयारियां कर ली हैं। जम्मू-रियासी संसदीय सीट में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 2395 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोकसभा सीटों की नए सिरे से हुई हदबंदी से इस सीट की भी भौगोलिक रूपरेखा बदल गई है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 30 Mar 2024 03:28 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तानी गोलीबारी की रहती है आशंका (File Photo)

जम्मू, राहुल शर्माl Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू-रियासी संसदीय सीट में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 2395 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोकसभा सीटों की नए सिरे से हुई हदबंदी से इस सीट की भी भौगोलिक रूपरेखा बदल गई है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव के लिए 372 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है।

पाकिस्तानी गोलीबारी की रहती है आशंका

सर्वाधिक 107 संवेदनशील मतदान केंद्र सांबा जिले में, जबकि सबसे कम 16 केंद्र रियासी में हैं। इस सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। जम्मू-रियासी क्षेत्र का सांबा जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है। इस जिले में 358 मतदान केंद्रों में से 107 मतदान केंद्र सीमा से सटे इलाकों में हैं। यहां मतदान के दिन पाकिस्तानी गोलाबारी की आशंका है।

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद नहीं हुआ कोई चुनाव

इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी-कालाकोट में 124 मतदान केंद्रों में 102 को संवेदनशील घोषित किया गया है। जम्मू जिले में 1488 मतदान केंद्रों में 53 संवेदनशील हैं। रियासी में बनाए गए 425 मतदान केंद्रों में 16 संवेदनशील हैं। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार कोई चुनाव हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: साल 2019 में पांच चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव, कश्मीर की इस सीट पर लंबा चला था मतदान

इसलिए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों, मतदान केंद्रों सहित पूरे संसदीय क्षेत्र में सुरक्षाबलों की पुख्ता तैनाती का खाका बनाया है। एक अप्रैल के बाद ये सुरक्षाकर्मी ड्यूटी संभालना शुरू कर देंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने भी सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी गोलाबारी की आशंका जताई है। इसके अलावा कुछ इलाकों में राष्ट्रविरोधी तत्व खलल न डाल सकें, इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी है।

रियासी जिले में हैं इतने मतदाता

रियासी जिले में 2,34,706 मतदाता हैं, जिनमें 1,23,104 पुरुष व 1,11,597 महिलाएं हैं। इस जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हजार जवानों सहित स्पेशल आर्म्ड सुरक्षाबलों की 13 कंपनियां व सशस्त्र सुरक्षाबलों की 44 कंपनियां तैनात रहेंगी। l

जम्मू जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन हजार जवान, सशस्त्र सुरक्षाबलों की 496 सेक्शन व स्पेशल आर्म्ड सुरक्षाबल की 41 कंपनियां चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। जिले 11,78,431 मतदाताओं में 6,08,729 पुरुष और 5,69,678 के करीब महिलाएं हैं।

सांबा जिले में 2,58,110 मतदाता हैं, जिनमें 1,32,462 पुरुष जबकि 1,25,646 महिला मतदाता हैं। l राजौरी जिले के कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र में 96,590 मतदाताओं में 50,715 पुरुष जबकि 45,875 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Lok Sabha Election Dates: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव का एलान, पांच सीटों पर पांच चरणों में होगा मतदान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें