Move to Jagran APP

India China Border : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच अद्भूत तालमेल

जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तह पर मजबूत हुआ है और लोगों ने निकाय चुनावों में बढ़चए कर भाग लिया था। लोकसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि कश्मीर खूबसूरत जगह है और यहां के लोग अपनी मेहमानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 30 Aug 2021 10:39 AM (IST)
Hero Image
ओम बिरला 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे।
जम्मू, राज्य ब्यूरो: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लद्दाख के स्थानीय लोगों और रक्षा कर्मियों के बीच एक अद्भूत तालमेल है। यही रिश्ता इस पूरे क्षेत्र को सुरक्षित बनाता है। पंचायती राज संस्थानों के संसदीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर आए बिरला ने यह बात पैंगोंग त्सो झील का दौरा करने के दौरान कही।

वह लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दूरदराज के क्षेत्रों का दौरा करने वाले शयद पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूझ और विपक्ष दोनों ही पक्षों के सांसदों ने इस झाील और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया है। अब देश भर से पर्यटक भी इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। बिरला ने स्थानीय सरपंचों, पहाड़ी परिषद के सदस्यों और पर्यटकों से भी बातचीत की। उन्होंने इस क्षेत्र में तैनात जवानों के साथ भी बातचीत की। 

मजबूत हुआ जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तह पर मजबूत हुआ है और लोगों ने निकाय चुनावों में बढ़चढ़कर भाग लिया था। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि कश्मीर खूबसूरत जगह है और यहां के लोग अपनी मेहमानबाजी के लिए जाने जाते हैं।

पंचायती राज संस्थानों के संसदीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत पहुंचे बिरला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में निकाय चुनावों में लोगों ने सकारात्मक भागीदारी की। इस बार बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए आए और जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी से पता चलता है कि लोगों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संस्थानों में किस तरह से आस्था है।

लेह का तीन दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद ओम बिरला रविवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। वह 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। इसी बीच ओम बिरला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। राजभवन श्रीनगर में हुई मुलाकात में उपराज्यपाल ने ओम बिरला से कहा कि मैं जम्मू-क्श्मीर के लोगों की ओर से आपका स्वागत करता हूं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।