Bhagwati Devi Temple: अनंतनाग के इस मंदिर को आतंकियों ने लगा दी थी आग, अब 34 साल बाद खुले कपाट; जानिए पूरा इतिहास
साल 1990 में आतंकी हिंसा का शिकार हुए ऐतिहासिक उमा भगवती देवी मंदिर (Maa Bhgawati Uma Devi Temple) आखिरकार 34 सालों के बाद भक्तों के लिए खोल दिया गया। रविवार को मंदिर के कपाट खोल दिए गए। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मां उमा देवी के दर्शन किए। तो आइए जानते हैं मंदिर से जुड़ा इतिहास।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। अनंतनाग के शांगस में ऐतिहासिक उमा भगवती देवी मंदिर 34 वर्ष बाद रविवार को भक्तों के लिए खुल गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंदिर के कपाट खोलने के बाद माता के दर्शन किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दक्षिणी कश्मीर का अनंतनाग कभी आतंक का गढ़ रहा है। साल 1990 में यहां आतंकवाद के चलते स्थानीय हिंदुओं के पलायन करने के साथ ही भगवती उमा देवी मंदिर भी बंद हो गया था। हिंसा के दौर में इस मंदिर में आग लगा दी गई थी।
साल 2010 तक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहा मंदिर
माता के भक्तों को यहां ठहराने के लिए दो यात्री निवास थे। इनमें एक बार में डेढ़ हजार श्रद्धालु ठहर सकते थे। ये यात्री निवास भी आतंक की भेंट चढ़ गए। मंदिर में स्थापित माता की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वर्ष 2010 तक यह मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहा। इसके बाद से इसका जीर्णोद्धार शुरू किया गया।गर्भगृह में स्थापित हुई माता की मूर्ति
जीर्णोद्धार में मंदिर के सभी हिस्सों की मरम्मत की गई है। काम पूरा होने के माता की मूर्ति को धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में प्रतिस्थापित किया गया। यह मूर्ति राजस्थान से मंगवाई गई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद की उपस्थिति में रविवार को मंदिर को उद्घाटन समारोह के दौरान भक्तों के लिए खोल दिया गया। स्थानीय लोगों, कश्मीरी हिंदुओं समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मंदिर खुलने पर खुशी व्यक्त की।
34 साल बाद मंदिर में आयोजित हुआ धार्मिक समारोह
स्थानीय निवासी गुलजार अहमद ने कहा कि हम यहां अपने कश्मीरी हिंदू भाइयों की हर संभव मदद करने के लिए हैं। हमें खुशी है कि 34 साल बाद मंदिर में एक धार्मिक समारोह आयोजित किया गया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने 10 जुलाई को अनंतनाग जिले के ही प्राचीन रघुनाथ मंदिर और नागबल गौतमनाग मंदिर को देखरेख व संरक्षण के लिए प्रशासन सौंपा है।ये भी पढ़ें: Udhampur News: उधमपुर उत्तर भारत का बड़ा रेल जंक्शन बनेगा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।