मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कटड़ा से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Trains For Vaishno Devi मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। नई दिल्ली और वाराणसी से होते हुए कटड़ा (Vaishno Devi Special Trains)के लिए दो स्पेशल ट्रेनें जाएंगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार रेलगाड़ी नंबर 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन छह अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी।
जागरण संवाददाता, जम्मू। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेल प्रवक्ता के अनुसार, रेलगाड़ी नंबर 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन छह अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी।
यहां देखें ट्रेनों की टाइमिंग
नई दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 23:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में कटड़ा से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात 21:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
एक अन्य रेलगाड़ी नंबर 04624-04623 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और वाराणसी के बीच सप्ताह में दोनों ओर से एक-एक दिन चलेगी। यह छह अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी।
कटड़ा से प्रत्येक रविवार को रात 23:45 बजे चलेगी और अगले दिन 23:55 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह रेलगाड़ी मंगलवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से सुबह के 05:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वैष्णो देवी पर श्रद्धाओं में उत्साह जारी
श्रद्धालु सुहावने मौसम के बीच लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए कुछ राहत भरा रहा क्योंकि एक और जहां साफ मौसम के चलते श्रद्धालुओं को कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा दिन में अधिकांश समय उपलब्ध रही तो दूसरी और श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण बैटरी का मार्ग का इस्तेमाल कर लगातार भवन की और रवाना होते रहे तो दूसरी ओर बैटरी कार सेवा भी उपलब्ध रही है।यह भी पढ़ें- सूबेदारगंज से मां वैष्णो देवी के लिए सीधी ट्रेन कल से शुरू, दिल्ली के सभी टिकट कंफर्म; जानें शेड्यूलइसके साथ ही श्रद्धालुओं को भवन पर रोप-वे केवल कार सेवा भी लगातार उपलब्ध हो रही है और श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठाते हुए लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे।
बरसात के मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार श्रद्धालुओं पर निगाह रखे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।