Move to Jagran APP

दुल्हन की तरह सज गया पूरा जम्मू-कश्मीर...धूमधाम से मनाई जाएगी राजा हरि सिंह की जयंती, भव्य रैली का होगा आयोजन

Maharaja Hari Singh Birth Anniversary जम्मू और कश्मीर के अंतिम हिंदू शासक महाराजा हरि सिंह की आज जयंती है। उनकी जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाती है। वहीं इस दिन वहां छुट्टी होती है। हरि सिंह की 128वीं जयंती पर शहर भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खास दिन पर शनिवार को एक भव्य रैली सुबह 10 बजे एमडी रिजॉर्ट केरन बनतालाब से शुरू होगी।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 08:41 AM (IST)
Hero Image
अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की आज 128वीं जयंती है।
जम्मू, जागरण संवाददाता। Maharaja Hari Singh Birth Anniversary: जम्मू और कश्मीर के अंतिम हिंदू शासक (Last Hindu Ruler) महाराजा हरि सिंह की आज जयंती है। वह ऐसे शासक हैं, जिनकी रजामंदी के बाद ही जम्मू और कश्मीर का भारत में विलय हुआ था।

जम्मू कश्मीर में शासन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की नींव किसी और ने नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह ने रखी थी। उन्होंने ही पंचायती राज अधिनियम ( बनाया था। उन्होंने ही यहां प्रजा सभा बनाई थी जिसमें जनता के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल रहते थे। आज उनकी जयंती पूरे जम्मू-कश्मीर में धूम-धाम से मनाई जाएगी।

न्याय दिवस के रूप में मनाई जाएगी हरि सिंह की जयंती

अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की 128वीं जयंती पर शहर भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पिछले दस सालों की तरह इस साल भी युवा राजपूत सभा (Young Rajput Sabha) की ओर से विशाल रैली निकाली जाएगी।

श्री अमर क्षत्रीय राजपूत सभा की ओर से राजपूत सभा में हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डोगरा सदर सभा महाराजा की जयंती को न्याय दिवस के रूप में मनाएगी।

सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए जाने जाते हैं राजा हरि सिंह

वहीं, दूसरे कई संगठनों की ओर से महाराजा को याद करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के निवासियों में अपने अंतिम डोगरा महाराजा शासक के प्रति बहुत सम्मान है, जो अपने दूरदर्शी कार्यों और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर निवासियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए जाने जाते हैं।

हर साल जम्मू में तवी ब्रिज के पास महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा पर एक भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है। जहां पूरे जम्मू कश्मीर के डोगरा महाराजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आते हैं। डोगरा राजपूत समुदाय 23 सितंबर को होने वाली इस रैली और जश्न को यादगार और सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

जयंती पर विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन

युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कोर कमेटी के सदस्यों के साथ महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा के सामने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि शनिवार को एक भव्य रैली सुबह 10 बजे एमडी रिजॉर्ट केरन बनतालाब से शुरू होगी और चिनोर, रूपनगर, पलौड़ा, जानीपुर, टाली मोड़, न्यूप्लाट, अम्फाला, सीपीओ चौक पंजतीर्ति, कच्ची छावनी, प्रेड, शालीमार, इंदिरा चौक, गुमट, डोगरा चौक और मंदिर मजीद प्वाइंट तवी ब्रिज के पास महाराजा हरि सिंह जी प्रतिमा स्थल पर संपन्न होगी। इसके बाद वहां महाराजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- महाराजा हरि सिंह जयंतीः कहानी अंतिम डोगरा शासक की, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में डाली लोकतंत्र की नींव

महाराजा हरि सिंह की जयंती पर होती है छुट्टी

विक्रम सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से इस महा रैली में आने और जम्मू-कश्मीर के महाराजा को श्रद्धांजलि देने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाराजा के कारण ही हम जम्मू-कश्मीर के लोग गर्व से भारतीय हैं और हम लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण देश में रह रहे हैं।

विक्रम ने पिछले साल 23 सितंबर को छुट्टी घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया क्योंकि यह छुट्टी डोगरा समुदाय के लिए गर्व का क्षण है और यह हमारे राष्ट्र में उनके योगदान के लिए महाराजा हरि सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी से शांति, भाईचारा और अनुशासन बनाए रखने की अपील की क्योंकि यह रैली डोगरा समुदाय के गौरव का प्रतीक है और यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक त्योहार की तरह है।

रैली में नहीं लाए जाएंगे किसी भी तरह के हथियार

विक्रम ने आगे कहा कि हम डोगरा समुदाय के राजपूत अपनी वीरता और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। महाराजा के कानून का पालन करने वाले नागरिक होने के नाते, उन्होंने युवाओं से इस रैली में किसी भी प्रकार का हथियार नहीं ले जाने के लिए कहा।

बाइकर्स से भी अनुरोध किया जाता है कि वे नियमों और विनियमों का पालन करें। राजपूत समुदाय की महानता और हमारे महाराजा साहब के प्रति उनके समर्पण का संदेश देने और उनके नारे ‘ एक शासक के रूप में मेरा कोई धर्म नहीं है मेरा धर्म केवल न्याय है’ युवा राजपूत सभा की कोर कमेटी के सदस्यों ने सभी से आग्रह किया है कि रैली में कोई भी ट्रैफिक और तलवारों को कवर में रखा जाना चाहिए। सभी से बढ़चढ़ कर महाराजा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Jammu: कारोबारियों के लिए बड़ा एलान, अब हर हफ्ते देनी होगी चीनी और तेल से जुड़ी जानकारी; इसलिए लाया गया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।