J&K Police Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है। नौ डीआईजी के साथ ही 11 जिलों के पुलिस प्रमुख बदल गए हैं। डीजीपी दीपक कुमार को महानिदेशक जेल जम्मू-कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। गृह विभाग की ओर से देर रात इस आशय का आदेश जारी किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले ये तबादले अहम माने जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत एक पुलिस महानिदेशक डीजीपी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी, नौ डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीआईजी के तबादले कर दिए गए हैं।
आदेश के तहत, डीजीपी दीपक कुमार को महानिदेशक, जेल, जम्मू-कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। एडीजीपी एसजेएम गिलानी, को स्थानांतरित कर एडीजीपी रेलवे, जम्मू-कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, जम्मू-कश्मीर के प्रबंध निदेशक के पद का भी प्रभार संभालेंगे। एडीजीपी सुनील कुमार को निदेशक अभियोजन, जम्मू-कश्मीर नियुक्त किया गया है। एडीजीपी विजय कुमार को एडीजीपी आर्म्ड पुलिस जम्मू-कश्मीर और कमांडेंट जनरल, एचजी/सीडी/एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी बने सुनील गुप्ता
वहीं, डीआईजी सुनील गुप्ता को डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज नियुक्त किया गया है। वह अगले आदेश तक राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। सुजीत कुमार को डीआईजी, सीआईडी कश्मीर नियुक्त किया गया है। मोहम्मद सुलेमान चौधरी को डीआईजी पीएचक्यू के पद पर स्थानांतरित किया गया। शक्ति कुमार पाठक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सहायक निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वह अगले आदेश तक ब्यूरो के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: Jammu News: फरवरी में मरीजों के लिए जम्मू एम्स खोलने की तैयारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी बने रईस मोहम्मद भट
मोहम्मद हसीब मुगल को डीआईजी ट्रैफिक, जम्मू नियुक्त किया गया है। रईस मोहम्मद भट को डीआईजी, उधमपुर-रियासी रेंज के पद पर तैनात किया गया है। श्रीधर पाटिल डीआईजी, डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अल्ताफ अहमद खान डीआइजी, दक्षिण कश्मीर रेंज नियुक्त किया गया है। वह अगले आदेश तक मध्य कश्मीर रेंज के डीआईजी के पद का प्रभार भी संभालेंगे। निशा नथियाल, को डीआईजी (मुख्यालय) पीएचक्यू के पद पर तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: Rajouri News: बारिश न होने से गेहूं-सरसों की फसल पर सूखे का संकट, किसानों और जानवरों के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।